गुरुवार, 26 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Marcus Stoinis stuns Ekana crowd with a swashbuckling Innings
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मई 2023 (22:37 IST)

मार्कस स्टोइनिस की रनों की बारिश से धुले इकाना की पिच के दाग, 47 गेंदों में जड़े 82 रन

मार्कस स्टोइनिस की रनों की बारिश से धुले इकाना की पिच के दाग, 47 गेंदों में जड़े 82 रन - Marcus Stoinis stuns Ekana crowd with a swashbuckling Innings
MIvsLSG मार्कस स्टोइनिस (89 नाबाद) और कप्तान कृणाल पांड्या (49 रिटायर्ड हर्ट) के साथ 82 रन की साझीदारी की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) ने मंगलवार को इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मुकाबले में मुबंई इंडियंस के खिलाफ तीन विकेट पर 177 रन बनाये।

इकाना स्टेडियम पर टास हार कर पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ को पारी के तीसरे ओवर में दीपक हुड्डा (5) और प्रेरक माकंड (0) के रूप में एक के बाद एक दो झटके लगे। दोनो जेसन बेहरेनडॉर्फ का शिकार बने। बाद में क्रीज पर उतरे कृणाल ने हाथ खोले ही थे कि दूसरे छोर पर क्विंटन डी कॉक (16) को अनुभवी पीयूष चावला को विकेट से पीछे आउट कराया। तीन विकेट मात्र 35 रन पर गंवाने के बावजूद कृणाल ने नये बल्लेबाज स्टोइनिस के साथ रक्षात्मक रवैया छोड़ कर आक्रमक शैली अपनायी।

दोनो बल्लेबाजों ने हर ढीली गेंद पर प्रहार किये और अपना विकेट बचा कर रखा,नतीजन लखनऊ का स्कोरबोर्ड चल निकला। इस बीच पारी के 16वें ओवर में पांड्या मांसपेशियों के खिंचाव के चलते रिटायर्ड हर्ट होकर मैदान के बाहर चले गये। उन्होने अपनी 49 रन की पारी में 42 गेंद खेली और एक चौका और एक छक्का लगाया। दूसरे छोर पर स्टोइनिस का आक्रमक अंदाज तूफान में तब्दील हो गया और उन्होने मैदान के चारों ओर चौकों छक्कों की बारिश कर दी।
उन्होने निकोलस पूरन (आठ नाबाद) के साथ आखिरी के चार ओवरों में अपनी टीम के लिये 60 रन जोड़े। स्टोइनिस की अदभुद पारी में चार चौके और आठ छक्के लगे। उन्होने अपनी बल्लेबाजी से यह भी दर्शा दिया कि लो स्कोरिंग मैच के लिये बदनाम इकाना की पिच में कोई खोट नहीं है।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
5 रनों से मुबंई को हरा कर लखनऊ प्लेआफ की दौड़ में बरकरार