• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Lucknow Super Giants runs riot on the home turf of Punjab Kings
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (22:34 IST)

27 चौके, 14 छक्के, मोहाली में मेयर्स ने लेकर पूरन तक ने दिखाई आतिशबाजी

27 चौके, 14 छक्के, मोहाली में मेयर्स ने लेकर पूरन तक ने दिखाई आतिशबाजी - Lucknow Super Giants runs riot on the home turf of Punjab Kings
मोहाली क्रिकेट स्टेडियम में आज लखनऊ सुपर जाएंट्स ने नियमित कप्तान शिखर धवन की वापसी में रंग में भंग डाल दिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम ने 257 रनों का विशालकाय लक्ष्य रख दिया। 5 विकेट खोकर बनाए गए इस स्कोर में करीब 27 चौके और 14 छक्के लगे।

यह इस आईपीएल का सबसे बड़ा स्कोर है, इससे पहले चेन्नई ने कोलकाता के खिलाफ 234 रन बनाए थे। सर्वकालिक रिकॉर्ड से लखनऊ सिर्फ 6 रन दूर रह गई। यह रिकॉर्ड अभी भी बैंगलोर के नाम है जो 263 रनों का है।

काबिल ए तारीफ बात यह है कि इतने बड़े स्कोर में किसी भी बल्लेबाज का शतक शामिल नहीं है। यह स्कोर एक टीम प्रयास है जिसमें सलामी बल्लेबाज काइल मेयर्स, मध्यक्रम के मार्कस स्टॉइनिस और फिर फिनिशर निकोलस पूरन का योगदान शामिल है।


काइल मेयर्स (54),आयुष बडोनी (43), मार्कस स्टोइनिस (72) और निकोलस पूरन (45) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ सुपर जायंट्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में पंजाब सुपर किंग्स के खिलाफ पांच विकेट पर 257 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर खड़ा कर लिया।

टास हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुये लखनऊ ने शुरू से ही आक्रामक रवैया अपनाया। कप्तान केएल राहुल (12) और मेयर्स ने 3.2 ओवर में 41 रन जोड़े। राहुल के आउट होने के बाद बडोनी ने मेयर्स के साथ स्कोरबोर्ड को तेजी से चलाया और पारी के छठे ओवर में ही स्कोर को 72 रन पर पहुंचा दिया। मेयर्स ने रबाडा की गेंद पर आउट होने से पहले अपनी अर्धशतकीय पारी में मात्र 24 गेंद खेलकर सात चौके और दो छक्के जड़े। मेयर्स के आउट होने के बाद क्रीज पर आये स्टोइनिस ने रनों की रफ्तार को कम नहीं होने दिया और बडोनी के साथ मिल कर चौके छक्कों की बरसात जारी रखी। दोनो बल्लेबाजों ने करीब 11 के रन रेट से 89 रन जोड़े।

लिविंगस्टोन की गेंद पर डीप स्कावयर लेग पर खडे दीपक चाहर के हाथों आउट होने बडोनी अपने काम को बखूबी अंजाम दे चुके थे। पंजाब की मुसीबत बडोनी के आउट होने के बाद भी कम नहीं हुयी। नये बल्लेबाज निकाेलस पूरन ने स्टोइनिस के साथ स्कोर बोर्ड को तेजी से चलाये रखा। स्टोइनिस को कुर्रन और पूरन को अर्शदीप सिंह ने आउट किया।

स्टोइनिस ने अपनी 72 रन की पारी के दौरान छह चौके और पांच छक्के लगाये जबकि पूरन ने मात्र 19 गेंदों की पारी में सात चौके और एक छक्का जमाया।

लखनऊ के बल्लेबाजों के निशाने पर पंजाब के स्टार गेंदबाज अर्शदीप रहे जिन्होने चार ओवर के स्पेल में 54 रन लुटा कर मात्र एक विकेट हासिल किया। कैसिगो रबाडा को 54 रन खर्च कर दो विकेट मिले जबकि सैम कुर्रन और लिविंगस्टोर को एक एक विकेट हासिल हुआ।

ये भी पढ़ें
सनराइजर्स हैदराबाद पर लगातार दूसरी जीत के लिए दिल्ली कैपिटल्स को बल्लेबाजी में करना होगा सुधार