शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Lucknow Super Giants scores the highest score of IPL 2023 against Punjab Kings
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (22:23 IST)

IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया लखनऊ ने, पंजाब के खिलाफ जड़े 257 रन

IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया लखनऊ ने, पंजाब के खिलाफ जड़े 257 रन - Lucknow Super Giants scores the highest score of IPL 2023 against Punjab Kings
आईपीएएल 2023 का सबसे बड़े स्कोर का रिकॉर्ड अब लखनऊ सुपर जाएंट्स के पास है। इससे पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 234 रन बनाए थे। लेकिन आज मोहाली के पंजाब क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपर जाएंट्स ने 5 विकटों के नुकसान पर 257 रनों का अंबार खड़ा कर दिया।स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72, काइल मायर्स ने 24 गेंद में 54, आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाये।
शुरुआत में लखनऊ के कप्तान केएल राहुल का विकेट गंवाने के बाद लखनऊ ने तेजी से रन बनाना नहीं छोड़ा। काइल मेयर्स ने अर्धशतक जड़ा। हालांकि इसके बाद कगीसो रबाड़ा ने अपना दूसरा विकेट लिया। 10 ओवरों में ही लखनऊ 120 रन बना चुकी थी तभी लग रहा था कि आज मोहाली में बड़ा रिकॉर्ड बनने वाला है। पंजाब किंग्स के लिए राहुल चाहर को छोड़कर हर गेंदबाज की धुनाई हुई। पंजाब ने कुल 7 गेंदबाज इस्तेमाल किए।

मायर्स ने पावरप्ले में बल्ले से आग उगलते हुए 24 गेंद में 54 रन बनाये जबकि स्टोइनिस ने 40 गेंद में 72 रन की पारी खेली । आयुष बडोनी ने 24 गेंद में 43 और निकोलस पूरन ने 19 गेंद में 45 रन बनाये।तीन मैचों के बाद लौटकर कप्तानी कर रहे शिखर धवन ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया जो गलत साबित हुआ। राहुल चाहर को छोड़कर उनके सभी छह गेंदबाजों ने दस रन प्रति ओवर से अधिक की औसत से रन दिये।

फॉर्म में चल रहे अर्शदीप सिंह ने चार ओवर में 54 रन दे डाले । कैगिसो रबाडा ने चार ओवर में 52 रन दिये हालांकि उन्हें दो विकेट मिले।यह आईपीएल के इतिहास का दूसरा सर्वोच्च स्कोर है। सर्वोच्च स्कोर का रिकॉर्ड रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के नाम है जिसने 2013 में क्रिस गेल के 175 रन की मदद से 263 रन बनाये थे।

बल्लेबाजों की ऐशगाह पिच पर सिर्फ लखनऊ के कप्तान केएल राहुल नहीं चल सके और नौ गेंद में 12 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें मैच की पहली गेंद पर गुरनूर बरार की गेंद पर उन्हें जीवनदान भी मिला लेकिन वह इसका फायदा नहीं उठा पाये।

मायर्स ने पहले ही ओवर में अर्शदीप को चार चौके लगाये। अपनी पारी में उन्होंने सात चौके और चार छक्के जहड़े । मायर्स के आउट होने के बाद स्टोइनिस और बडोनी ने 47 गेंद में 89 रन जोड़े। स्टोइनिस ने अपनी पारी में पांच छक्के और छह चौके लगाये ।लखनऊ ने आखिरी छह ओवर में 73 रन बनाये।स्टोइनिस 13वें ओवर में आउट हो जाते लेकिन लांग आन पर कैच लपकने के प्रयास में लियाम लिविंगस्टोन ने सीमारेखा को छू दिया।
ये भी पढ़ें
27 चौके, 14 छक्के, मोहाली में मेयर्स ने लेकर पूरन तक ने दिखाई आतिशबाजी