शुक्रवार, 8 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Punjab Kings full time skipper as Lucknow Super Giants opts to bat
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 28 अप्रैल 2023 (20:03 IST)

मोहाली में वापसी कर शिखर ने जीत टॉस, लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video)

मोहाली में वापसी कर शिखर ने जीत टॉस, लखनऊ के खिलाफ चुनी गेंदबाजी (Video) - Punjab Kings full time skipper as Lucknow Super Giants opts to bat
मोहाली: पंजाब सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के शुक्रवार को यहां खेले जाने मुकाबले में टास जीत कर मेहमान लखनऊ सुपर जायंट्स को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।

लखनऊ और पंजाब ने अब तक सात सात मैच खेले है जिनमें से हर एक को चार मैचों में जीत मिली है और दोनो के आठ अंक है लेकिन बेहतर रन औसत के कारण लखनऊ की स्थिति पंजाब से फिलहाल बेहतर है। आज के मैच में गेंदबाजों में लखनऊ के आवेश खान और रवि विश्नोई पर प्रशंसकों की निगाहें होंगी जबकि अच्छे स्कोर का दामोमदार कप्तान केएल राहुल और काइल मेयर्स पर निर्भर करेगा वहीं पंजाब के अर्शदीप और कैसीडो रबाडा की गेंदो से मेहमान लखनऊ को निपटना होगा। शिखर धवन की वापसी निसंदेह पंजाब को मजबूती प्रदान करेगी।
चोट के कारण पिछले दो मैचों में टीम से बाहर रहे कप्तान शिखर धवन की इस मुकाबले में वापसी हुयी है। उन्होने कहा “ मेरा कंधा अब काफी बेहतर है और दर्द से भी राहत है। हम काफी खुश हैं। हमारे पास सात मैच आगे हैं। उम्मीद है कि हम उनमें से अधिकांश जीतेंगे और आसानी से क्वालीफाई कर लेंगे।”

केएल राहुल का कहना है कि मोहाली के मैदान पर ओस अहम भूमिका निभाती है, इसलिए टीमें पहले गेंदबाजी करना चुनती हैं। हम अंतिम एकादश में परिवर्तन नहीं कर रहे हैं।
टीमें इस प्रकार हैं:

लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, क्रुनाल पांड्या, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन,आयुष बडोनी, नवीन-उल-हक,रवि बिश्नोई , आवेश खान और यश ठाकुर।

पंजाब किंग्स : शिखर धवन (कप्तान), अथर्व ताडे, सिकंदर रजा,लियाम लिविंगस्टोन, म कुर्रन,जितेश शर्मा, शाहरुख खान, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर,गुरनूर बराड़ और अर्शदीप सिंह।
ये भी पढ़ें
IPL 2023 का सबसे बड़ा स्कोर बनाया लखनऊ ने, पंजाब के खिलाफ जड़े 257 रन