शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Jos Buttler begins the fresh season of IPL from where he left last year
Written By
Last Updated : रविवार, 2 अप्रैल 2023 (18:38 IST)

Jos the Boss! जहां से खत्म किया था 2022 वहीं से शुरु किया IPL 2023

Jos the Boss! जहां से खत्म किया था 2022 वहीं से शुरु किया IPL 2023 - Jos Buttler begins the fresh season of IPL from where he left last year
राजस्थान रॉयल्स ने विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (54 रन) और यशस्वी जायसवाल (54 रन) के पावरप्ले में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद कप्तान संजू सैमसन (55 रन) के अर्धशतक से रविवार को यहां इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ पांच विकेट पर 203 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया।गौरतलब है कि साल 2022 में जॉस बटलर ने औरेंज कैप अपने सिर पहनी थी। पिछले सत्र में 863 रन बनाने वाले सबसे सफल बल्लेबाज जॉस बटलर ने आज आईपीएल का आगाज वहीं से किया जहां से उन्होंने पिछले साल खत्म किया था।

बटलर (22 गेंद, सात चौके, तीन छक्के) और जायसवाल ने भुवनेश्वर कुमार की अगुआई वाली सनराइजर्स हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण की धज्जियां उड़ायी जिसके लिए फजलहक फारूकी और टी नटराजन ने दो दो विकेट झटके जबकि उमरान मलिक को एक विकेट मिला।कप्तान सैमसन ने फिर अपनी 32 गेंद की पारी के दौरान तीन चौके और चार छक्के जड़े।

साल 2022 में 863 रन और 4 शतक जड़कर जीती थी ऑरेंज कैप

जॉस बटलर ने आईपीएल 2022 में 4 शतक ठोके थे। ऐसे टूूर्नामेंट में जहां बल्लेबाज अपने फॉर्म के लिए जूझ रहे हो आईपीएल के पहले 35 मैचों में 3 शतक लगाना एक खास बात थी। अपने 17 मैचों की 17 पारियों में जॉस बटलर 57.5 की शानदार औसत और 149 की बेहतरीन स्ट्राइक रेट से 863 रन बनाए थे।

आज बल्लेबाजी का न्योता मिलने के बाद पिछले सत्र की उपविजेता राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत शानदार रही। बटलर और जायसवाल (37 गेंद, नौ चौके) ने पावरप्ले में चौकों और छक्कों की झड़ी लगा दी जिससे टीम ने पहले छह ओवर में एक विकेट पर 85 रन बनाये।

इससे राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल में पावरप्ले में अपना सर्वश्रेष्ठ स्कोर बनाया जो पहले 81 रन का था। पावरप्ले में यह किसी भी टीम का ओवरआल छठा सबसे बड़ा स्कोर भी था।इंग्लैंड की सीमित ओवर टीम के कप्तान बटलर ने तीसरे ओवर में भुवनेश्वर पर डीप मिडविकेट पर एक छक्का लगाया और जायसवाल ने दो चौके जड़े जिससे इस ओवर में 17 रन बने।

फिर बटलर ने हाथ खोलते हुए वाशिंगटन सुंदर के पहले ही ओवर में मिडविकेट के ऊपर और काऊ कॉर्नर पर दो गगनचुंबी छक्के जड़ दिये जिसमें जायसवाल ने एक गेंद को बैकस्क्वायर लेग पर चौके के लिये भेजा जिससे चौथे ओवर में टीम के खाते में 19 रन का इजाफा हुआ। पांचवें ओवर में चार चौकों से 17 रन बने।

बटलर ने छठे ओवर में फजलहक फारूकी पर चौका जड़कर महज 20 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। पर इस गेंदबाज की अगली गेंद सीमारेखा के पार कराने के बाद वह बोल्ड हो गये।

इससे सनराइजर्स हैदराबाद ने राहत की सांस ली। पर राजस्थान रॉयल्स की रन गति पर इसका कोई असर नहीं दिखा। जायसवाल का साथ निभाने कप्तान सैमसन क्रीज पर उतरे। इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की भागीदारी निभायी।

जायसवाल ने घरेलू सर्किट की शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 34 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया। इससे आठवें ओवर में टीम ने 100 रन का आंकड़ा पार किया।हालांकि 50 रन बनाने के बाद जायसवाल ज्यादा देर तक नहीं टिक सके और उन्हें फजलहक फारूकी ने 13वें ओवर में अपना दूसरा शिकार बनाया।

कप्तान सैमसन शुरू से ही तेजी से रन जुटा रहे थे जबकि टीम लगातार अंतराल पर विकेट गंवा रही थी लेकिन वह 28 गेंद में दो चौके और चार छक्के से अर्धशतक जड़ने में सफल रहे।

राजस्थान रॉयल्स के शीर्ष तीन बल्लेबाजों ने जहां कमाल दिखाया तो वहीं युवा देवदत्त पडीक्कल (02) 15वें ओवर में उमरान मलिक की 149.2 किमी प्रति घंटे की रफ्तार वाली पहली गेंद पर आउट हो गये।

रियान पराग भी जल्द ही पवेलियन पहुंच गये। अंत में शिमरोन हेटमायर (नाबाद 22 रन, 16 गेंद, एक चौका और एक छक्का) ने स्कोर 200 रन के पर पहुंचाया।
ये भी पढ़ें
RCBvsMI: बैंगलोर ने टॉस जीतकर मुंबई के खिलाफ चुनी गेंदबाजी