गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Sanju Samson and Openers mounts misery on host Sunrisers Hyderabad
Written By
Last Updated : रविवार, 2 अप्रैल 2023 (20:26 IST)

सलामी बल्लेबाजों के बाद संजू ने बनाई हैदराबादी बिरयानी, IPL2023 में पहली बार कोई टीम गई 200 पार

सलामी बल्लेबाजों के बाद संजू ने बनाई हैदराबादी बिरयानी, IPL2023 में पहली बार कोई टीम गई 200 पार - Sanju Samson and Openers mounts misery on host Sunrisers Hyderabad
गत उप विजेता राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल , जोस बटलर और फिर कप्तान संजू सैमसन के विस्फोटक अर्धशतकों की बदौलत टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रनों का आंकड़ा 200 पार कर लिया। आईपीएल के इस सत्र में यह पहली बार है जब कोई टीम 200 पार गई हो।

राजस्थान रॉयल्स ने जॉस बटलर (54), यशस्वी जायसवाल (54) और कप्तान संजू सैमसन (55) के आतिशी अर्द्धशतकों की बदौलत इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के सामने 204 रन का लक्ष्य रखा।

सनराइजर्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी लेकिन राजस्थान के बल्लेबाजों का पहली गेंद से ही बोलबाला रहा। सलामी बल्लेबाज बटलर और जायसवाल ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए पहले विकेट के लिये 35 गेंद में 85 रन जोड़ लिये। यह पावरप्ले में रॉयल्स का सबसे बड़ा स्कोर है। बटलर ने इसमें 22 गेंद पर सात चौकों और तीन छक्कों के साथ 54 रन का योगदान दिया।
फ़ज़लहक़ फ़ारुक़ी ने पावरप्ले समाप्त होने से पहले बटलर को पवेलियन लौटा दिया, लेकिन सनराइजर्स को इसके बाद सैमसन और जायसवाल के प्रहार का सामना करना पड़ा। सैमसन-जायसवाल ने दूसरे विकेट के लिये 54 रन की साझेदारी की। जायसवाल ने 34 गेंद पर अपना अर्द्धशतक पूरा किया, हालांकि वह भी 54 रन बनाकर फ़ारुक़ी का शिकार हो गये।

जायसवाल के आउट होने के बाद सनराइजर्स विपक्षी टीम की रनगति पर कुछ हद तक लगाम कसने में सफल रहा। उमरान मलिक ने देवदत्त पडिक्कल को दो रन पर बोल्ड किया, जबकि रियान पराग सात रन बनाकर टी नटराजन का शिकार हो गये।सैमसन ने इस बीच अपना अर्द्धशतक पूरा करके रॉयल्स की पारी को संबल दिया। उन्होंने 32 गेंद की पारी में तीन चौके और चार छक्के जड़ते हुए 55 रन बनाये।
सनराइजर्स ने अंतिम चार ओवर में सैमसन को आउट करते हुए कसी हुई गेंदबाजी की, लेकिन शिमरन हेटमायर (16 गेंद, 22 रन) की मदद से रॉयल्स 200 रन का आंकड़ा पार करने में कामयाब रही।फ़ारुक़ी(चार ओवर, 41 रन) और नटराजन (तीन ओवर, 23 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि उमरान (तीन ओवर, 32 रन) को एक विकेट हासिल हुआ।