गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. IPL 2023 earned a test call up for Ajinkya Rahane after fifteen months
Written By
Last Updated : मंगलवार, 25 अप्रैल 2023 (21:53 IST)

IPL 2023 आक्रामक तेवरों के दम पर अजिंक्य रहाणे ने की टेस्ट टीम में वापसी

IPL 2023 आक्रामक तेवरों के दम पर अजिंक्य रहाणे ने की टेस्ट टीम में वापसी - IPL 2023 earned a test call up for Ajinkya Rahane after fifteen months
अजिंक्य रहाणे ने आईपीएल 2023 में जैसी बल्लेबाजी की है वैसे उन्होंने तब बल्लेबाजी नहीं की थी जब वह युवा थे। अजिंक्य रहाणे ने अपने आक्रामक तेवरों के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में इस बार सभी को चौंकाया है रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ रविवार को 29 गेंदों पर 71 रन की तूफानी पारी खेली जिससे चेन्नई ने यह मैच 49 रन से जीता। यह इस सत्र में उनका दूसरा अर्धशतक था।

अब तक वह इस सत्र में 5 मैचों में 209 रन बना चुके हैं। वह 199 की स्ट्राइक रेट से रर बना रहे हैं इतना तेज वह किसी भी सत्र में नहीं खेले। इसके अलावा उनका औसत भी 52 का है जो अब तक का सर्वश्रेष्ठ औसत है।अब तक अजिंक्य रहाणे 18 चौके और 11 छक्के इस सत्र में लगा चुके हैं। यही कारण रहा कि अजिंक्य रहाणे को आज आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल दल में जगह मिली। चोटिल श्रेयस अय्यर की जगह उनको स्थान दिया गया। वह आगे टेस्ट दल का हिस्सा रहते हैं या नहीं यह आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में उनका प्रदर्शन तय करेगा।

उल्लेखनीय है कि रहाणे के टेस्ट टीम से बाहर होने के बाद भारतीय टीम प्रबंधन ने श्रेयस अय्यर को उनकी जगह दी थी, लेकिन अय्यर कमर की सर्जरी करवाने के कारण करीब छह माह के लिये क्रिकेट से दूर हो गये हैं। भारतीय सरज़मीन पर अक्टूबर-नवंबर में होने वाले एकदिवसीय विश्व कप 2023 से पहले अय्यर का वापसी करना मुश्किल है।रहाणे ने भारत के लिये आखिरी टेस्ट 11 जनवरी 2022 को दक्षिण अफ्रीका में खेला था, जहां उन्होंने क्रमशः नौ और एक रन बनाया था।

रहाणे ने कहा चेन्नई में मिली खुद को अभिव्यकत करने की आजादी

रहाणे ने ने इसका श्रेय चेन्नई सुपर किंग्स के करिश्माई कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को दिया।रहाणे ने कहा,‘‘ मैं आपको एक ही चीज कह सकता हूं…. मैंने वास्तव में अपनी पारी का भरपूर आनंद लिया। मैं वास्तव में बहुत खुश हूं कि हमने यह मैच जीता।’’रहाणे ने धोनी को श्रेय देते हुए कहा कि उन्हें केवल मौके की जरूरत थी और भारत के विश्वकप विजेता कप्तान ने उन्हें फॉर्म में वापसी के लिए यह मौका दिया।

उन्होंने कहा,‘‘ जब आप माही भाई (धोनी) की कप्तानी में खेलते हो तो आपको कई चीजें सीखने का मौका मिलता है। एक बल्लेबाज और क्रिकेटर होने के नाते आप हमेशा आगे बढ़ना चाहते हो।’’

रहाणे ने कहा,‘‘ जिस तरह से यह प्रारूप विकसित हो रहा है मुझे लगता है कि आपको एक व्यक्ति के रूप में अपने कौशल को लगातार बेहतर करना होगा। मैं हमेशा अपनी बल्लेबाजी में सुधार करता रहा हूं। मैं अब अपने शॉट का प्रदर्शन कर पाया हूं क्योंकि चेन्नई ने मुझे इसका मौका दिया।’’भारतीय टेस्ट टीम से बाहर होने वाले इस 34 वर्षीय बल्लेबाज को नीलामी में चेन्नई ने उनके आधार मूल्य 50 लाख रुपए में खरीदा था।

रहाणे ने कहा,‘‘ टर्निंग प्वाइंट यह रहा कि मुझे खेलने का मौका मिला। जब चेन्नई सुपर किंग्स ने मुझे खरीदा तो मैं वास्तव में बहुत खुश था। उन्होंने मुझे खुद को अभिव्यक्त करने का मौका दिया।’’

आईपीएल में शानदार फॉर्म से रहाणे के लिए भारत की सीमित ओवरों की टीम में भी वापसी के दरवाजे खुल गए हैं। भारत की तरफ से उन्होंने अंतिम टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच 2016 में खेला था जबकि 2018 के बाद से उन्होंने कोई वनडे नहीं खेला है। उनका ध्यान हालांकि अभी चेन्नई की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करना है।

रहाणे ने कहा,‘‘ जब भी कोई अच्छा प्रदर्शन करता है तो उसको लेकर चर्चा होती है। मुझे खुशी है कि लोग मेरे बारे में अच्छी बातें कर रहे हैं और मेरे बारे में सोच रहे हैं। लेकिन मेरा काम वर्तमान में जीना और चेन्नई की तरफ से अच्छा प्रदर्शन करना है।’’