गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Faf Du Plessis and Virat Kohli achieves a new feat in terms of parternship
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 19 मई 2023 (16:17 IST)

रॉयल चैलेंजर्स के पास है बेस्ट ओपनर्स, यह आंकड़ा दे रहा है गवाही

रॉयल चैलेंजर्स के पास है बेस्ट ओपनर्स, यह आंकड़ा दे रहा है गवाही - Faf Du Plessis and Virat Kohli achieves a new feat in terms of parternship
Virat Kohli जिस तरह से मैदान पर दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों के साथ खेलते हैं, उसे देख लगता है जैसे उनका साउथ अफ्रीका के खिलाड़ियों से एक तरह का जुड़ाव है। वह IPL में Royal Challengers Banglore (रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर) के कप्तान Faf du Plessis के साथ उसी तरह खेल रहे हैं जैसे वह AB de Villiers के साथ खेलते थे। 18 मई को Sunrisers Hyderabad के दिए 186 रनों का पीछा करते हुए विराट ने 63 गेंदों में आईपीएल का अपना 6ठा शतक पूरा किया। उनका साथ देते हुए Faf du Plessis ने 47 गेंदों में 71 रन स्कोर किये।

इन दोनों के बीच 172 रनों की पार्टनरशिप ने अपनी टीम को 8 विकटों से जीत दिलाने में मदद की। इस पार्टनरशिप के साथ यह दोनों ओपनिंग प्लेयर्स के द्वारा आईपीएल में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाली लिस्ट में सबसे ऊपर शामिल हो चुके हैं। इन दोनों ने 13 पारियों में मिलकर अब तक 854 रन बना दिए हैं।

मैच के बाद जब कोहली से पूछा गया कि उनकी और फाफ की साझेदारी के पीछे क्या राज है तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया कि राज उनके दोनों के टैटू हैं। उनका यह जवाब लोगों को बहुत पसंद आया और सोशल मीडिया पर लोगों ने उन दोनों के बीच लगाव और साझेदारी की बहुत तारीफ़ की।
ये भी पढ़ें
'कहीं कुछ तो गलत है', लगातार चोटिल हो रहे हैं तेज गेंदबाज पर जहीर ने जाहिर की चिंता