• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Virat Kohli ends a long wait for century against Royal Challengers Bangalore
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 19 मई 2023 (13:26 IST)

विराट कोहली ने 4 साल बाद IPL में शतक के सूखे को किया खत्म, T20I और ODI में भी छक्का लगाकर पूरा किया सैंकड़ा

विराट कोहली ने 4 साल बाद IPL में शतक के सूखे को किया खत्म, T20I और ODI में भी छक्का लगाकर पूरा किया सैंकड़ा - Virat Kohli ends a long wait for century against Royal Challengers Bangalore
कोविड और COVID-19 से पहले का एक दौर था जब विराट कोहली लगातार 3 साल से किसी भी प्रारुप में शतक के लिए जूझ रहे थे। लेकिन साल 2022 में अफगानिस्तान के खिलाफ यह सूखा एशिया कप में खत्म हुआ। इसके बाद वनडे में यह सूखा बांग्लादेश के खिलाफ खत्म हुआ। वहीं टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ यह हाल ही में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के साथ खत्म हुआ। अब आईपीएल में भी शतक का इंतजार विराट कोहली ने खत्म कर दिया।

आईपीएल में 1490 दिनों बाद आया यह शतक छक्के से पूरा हुआ। दिलचस्प बात यह है कि कोहली ने टी-20 और वनडे में भी छक्का लगाकर ही अपने शतकों के सूखे को समाप्त किया था। इस पारी के बाद ट्विटर पर फैंस ने माना कि वाकई किंग इज बैक -

कोहली ने शतक से लूटी महफिल, आरसीबी आठ विकेट से जीती

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) ने विराट कोहली (63 गेंदें, 100 रन) के शानदार शतक और फाफ डु प्लेसिस (71) के अर्द्धशतक की बदौलत गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद पर आठ विकेट की दमदार जीत के साथ आईपीएल प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा लिया।प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी सनराइजर्स ने हेनरिक क्लासेन (51 गेंद, 104 रन) के शानदार शतक की मदद से आरसीबी के सामने 187 रन का लक्ष्य रखा। आरसीबी ने यह लक्ष्य चार गेंदें रहते हुए हासिल कर लिया।

सनराइजर्स की बल्लेबाजी की रीढ़ साबित हुए क्लासेन ने हैदराबाद पर अपनी छाप छोड़ते हुए 51 गेंद पर आठ चौकों और छह छक्कों की सहायता से 104 रन बनाये, हालांकि कोहली के सैकड़े के आगे उनका प्रयास बेकार चला गया।कोहली ने आईपीएल में अपना छठा शतक बनाते हुए 63 गेंद पर 12 चौके और चार छक्के लगाकर 100 रन बनाये। उन्होंने आईपीएल में सर्वाधिक शतक जड़ने के मामले में क्रिस गेल की बराबरी भी कर ली।

कोहली और डु प्लेसिस 172 रन की साझेदारी के बाद लक्ष्य से कुछ दूर पहले आउट हो गये, जिसके बाद माइकल ब्रेसवेल ने विजयी रन जड़कर आरसीबी को बहुमूल्य दो अंक दिलाये।आरसीबी इस जीत के बाद 14 अंक अर्जित करके अंक तालिका में चौथे स्थान पर आ गयी है, जबकि सनराइजर्स 13 मैचों में सिर्फ आठ अंक के साथ तालिका में सबसे नीचे 10वें स्थान पर है।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली ने शतकों के मामले में की क्रिस गेल की बराबरी लेकिन फिर भी नहीं है संतुष्ट