• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Dehi Capitals filders remined Pakistani cricketers
Written By
Last Updated : गुरुवार, 18 मई 2023 (19:28 IST)

दिल्ली कैपिटल्स ने कैच छोड़े, रनआउट के चांस गंवाए, दिलाई पाकिस्तानी फील्डर्स की याद

दिल्ली कैपिटल्स ने कैच छोड़े, रनआउट के चांस गंवाए, दिलाई पाकिस्तानी फील्डर्स की याद - Dehi Capitals filders remined Pakistani cricketers
धर्मशाला के हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम (HPCA) में IPL 2023 का 64वा मैच Punjab Kings और Delhi Capitals के बीच खेला गया था जहां Punjab Kings ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का फैंसला किया। जवाब में दिल्ली ने रेली रोसौव के शानदार 82* (37) की मदद से पंजाब के सामने 213/2 का विशाल स्कोर खड़ा किया। पृथ्वी शॉ (54), डेविड वॉर्नर (46) और फिलिप साल्ट (26*) की परियों ने भी इस स्कोर को 200 से ऊपर ले जाने में उपयोगी भूमिका निभाई। दिल्ली इस विशाल स्कोर को बचा पाने में कामयाब भी रही लेकिन पंजाब के खिलाडी, Liam Livingstone ने जिस तरह लय  पकड़ कर आखरी तक बल्लेबाजी की, प्रतीत हो रहा था कि दिल्ली आसानी से हार जाएगी। लिअम लिविंगस्टोन अपनी टीम के लिए अंत तक खड़े रहे। उन्होंने 5 चोक्के और 9 छक्कों की मदद से 48 गेंदों में 94 रनों की नाबाद पारी खेली और यह नतीजा था उन्हें दिल्ली के खिलाडियों द्वारा लगातार जीवन दान देने का। 
 
दरअसल, कल के मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने पंजाब के सामने लक्ष्य तो बड़ा रख दिया था लेकिन दूसरी पारी में उन्होंने फील्ड पर काफी ख़राब प्रदर्शन दिखाया। डीसी खिलाड़ियों ने लिविंगस्टोन और अथर्व तायडे सहित चार कैच छोड़े और रन आउट के कई मौके भी गंवाए। अगर वे फील्डिंग में बेहतर प्रदर्शन देते तो शायद दिल्ली खेल को काफी पहले ही समाप्त कर चुकी होती लेकिन उनकी इस लापरवाही की वजह से पंजाब उनका स्कोर टारगेट स्कोर के लगभग निकट लेजा पाई। 
 
क्रिकेट फेन्स ने सोशल मीडिया पर उनकी इस लापरवाही की वजह से बहुत ट्रोल किया। किसी ने कहा कि मैदान पर डीसी का प्रदर्शन इतना ख़राब होता है इसीलिए वे आईपीएल पॉइंट्स टेबल पर इतना निचे है तो किसी ने उनकी फील्डिंग की तुलना पंजाब के फील्डिंग स्टैंडर्ड के साथ की।