सोमवार, 9 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2023
  3. आईपीएल 2023 न्यूज़
  4. Avesh Khan reprimanded for throwing helmet on ground during jubiliation
Written By
Last Updated : मंगलवार, 11 अप्रैल 2023 (13:32 IST)

जीत के जश्न में हेलमेट फेंकना महंगा पड़ा आवेश खान को, मिली फटकार (Video)

जीत के जश्न में हेलमेट फेंकना महंगा पड़ा आवेश खान को,  मिली फटकार (Video) - Avesh Khan reprimanded for throwing helmet on ground during jubiliation
बेंगलुरू: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान फाफ डुप्लेसी पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना किया गया है।लखनऊ ने यह मैच अंतिम गेंद पर एक विकेट से जीता जिसके बाद उसके 11वें नंबर के खिलाड़ी आवेश खान ने उत्साह में अपना हेलमेट हवा में उछाला। इसके लिए मैच रेफरी ने उन्हें फटकार लगाई।

इंडियन प्रीमियर लीग की विज्ञप्ति के अनुसार,‘‘ रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर पर लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ सोमवार को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले गए आईपीएल मैच के दौरान धीमी ओवर गति के लिए जुर्माना लगाया गया है।’’इसमें कहा गया है,‘‘धीमी ओवर गति से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता के तहत टीम का इस सत्र में यह पहला अपराध है और इसलिए कप्तान फाफ डुप्लेसी पर 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है।’’

जहां तक मध्यप्रदेश के तेज गेंदबाज आवेश खान का सवाल है तो उन पर वित्तीय जुर्माना नहीं लगाया गया है और उन्हें केवल चेतावनी दी गई है।विज्ञप्ति में कहा गया है,‘‘ लखनऊ सुपरजाइंट्स के आवेश खान को आचार संहिता के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई गई है। आवेश ने आईपीएल आचार संहिता के लेवल एक अपराध को स्वीकार किया है।’’आचार संहिता के लेवल एक अपराध में मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है।
दरअसल अंतिम गेंद पर लखनऊ की टीम को जीत के लिए 1 रन चाहिए था और आवेश खान गेंद पर बल्ला नहीं लगा पाए इस कारण दिनेश कार्तिक ने गेंद स्टंप पर थ्रो की लेकिन लगी नहीं। दूसरे छोर पर जाकर आवेश खान ने जश्न में अपना हेलमेट फेंका।
ये भी पढ़ें
20 गेंदो में 18 रन बनाने वाले लखनऊ के कप्तान KL राहुल ने दिया ट्रोलर्स को जवाब