शुक्रवार, 18 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Sanju Samson hails Riyan Parag
Written By
Last Modified: बुधवार, 27 अप्रैल 2022 (15:18 IST)

जीत के बाद संजू ने पराग की पीठ थपथपाई, डु प्लेसिस ने कहा कुछ भी सही नहीं रहा

Rajasthan Royals
पुणे:राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मिली २९ रन की जीत में अर्धशतक बनाने वाले रियान पराग की तारीफ करते हुए कहा,'' हम लोगों को पराग पर पूरा भरोसा था कि वह बढ़िया पारी खेलेंगे। हमें लगा था कि 150-160 का स्कोर इस पिच पर एक बढ़िया स्कोर था। पराग की इस पारी के लिए हम काफ़ी समय से इंतज़ार कर रहे थे।''

सैमसन ने कहा,''हालांकि जब ओस नहीं गिरा तो ऐसा लगा कि हम 10-15 रन पीछे हैं। हम लोंगो ने आपस में बात की थी कि जब आप 200 के स्कोर तक पहुंचना चाहते हैं तो आपको जाकर सिर्फ़ मारना होगा। हालांकि इस तरह की पिच पर बल्लेबाज़ अपना गियर अचानक से नहीं बदल सकते हैं। पिच में जब बढ़िया माहौल होता है तो आप इस तरह का प्रदर्शन करते हैं। जैसे करूण नायर को ज़्यादा मौक़ा नहीं मिला लेकिन जब आज मिचेल को टीम में शामिल करने की बात आई तो उन्होंने आराम से इस पर सहमति जताई।

मैन ऑफ़ द मैच रियान पराग ने कहा, ''यह पारी खेल कर काफ़ी अच्छा लग रहा है। हमारी टीम ने मुझ पर काफ़ी सालों से भरोसा जताया है। मैं धीरे-धीरे उनके भरोसे पर खरा उतर रहा हूं। मुझे दबाव पसंद है। इस विकेट पर हम 140-150 का स्कोर बनाना चाहते थे। मैं हसरंगा के दूसरे ओवर में अटैक करना चाह रहा था लेकिन अचानक से काफ़ी विकेट गिर गए तो मुझे संयमित तरीके से खेलना पड़ा।''

फील्डिंग और एक्स्टा से नाराज दिखे डु प्लेसिस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फ़ाफ़ डुप्लेसी ने राजस्थान रॉयल्स से आईपीएल में मिली 29 रन की हार के बाद कहा कि इस पिच पर असमतल उछाल थी। हमलोगों ने जो कैच ड्रॉप किया, उसके कारण हमने 25 रन एक्सट्रा दिए।

डुप्लेसीने कहा,'' हम कोशिश कर रहे हैं कि हमारा टॉप ऑर्डर बढ़िया प्रदर्शन करे। हमने टॉप ऑर्डर में बदलाव किया था लेकिन यह कारगर नहीं रहा। हमने पिछले मैच के बाद यह सोचा था कि विराट को मेरे साथ ओपन करना चाहिए। हालांकि अभी वह एक बुरे दौर से गुजर रहे हैं लेकिन यह तय है कि वह एक शानदार बल्लेबाज़ हैं और टीम के लिए जल्द ही बढ़िया प्रदर्शन करेंगे।''(वार्ता)