शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Sanju Samson guides Rajsthan to a mamooth total against Hyderabad
Written By
Last Updated : मंगलवार, 29 मार्च 2022 (23:02 IST)

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने संजू सैमसन, 27 गेंदो में जड़े 55 रन

राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले खिलाड़ी बने संजू सैमसन, 27 गेंदो में जड़े 55 रन - Sanju Samson guides Rajsthan to a mamooth total against Hyderabad
राजस्थान के कप्तान और विकेटकीपर संजू सैमसन ने पिछले सीजन के पहले मैच में ही एक धुआंधार शतक लगाया था। पंजाब के खिलाफ वह मैच तो राजस्थान नहीं जीत पायी थी लेकिन कुछ उस ही अंदाज में आज संजू सैमसन ने आईपीएल 2022 का भी आगाज किया।

उन्होंने 27 गेंदो में 55 रन बना डाले जिसमें 3 चौके और 5 छक्के शामिल थे। इस दौरान उन्होंने राजस्थान की ओर से सबसे ज्यादा छक्के लगाने का रिकॉर्ड बनाया। उन्होंने शेन वॉटसन के 109 छक्कों के रिकॉर्ड को तोड़ा। तीसरे नंबर पर काबिज जोस बटलर (67 छक्के) भी राजस्थान की टीम का हिस्सा हैं।

उनकी पारी और इर्द गिर्द बल्लेबाजी कर रहे बल्लेबाजों की हिटिंग का नतीजा रहा कि राजस्थान का स्कोर हैदरबाद के खिलाफ 200 पार चला गया। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल के पांचवे मैच में राजस्थान ने 6 विकटों के नुकसान पर हैदराबाद के सामने 210 रन बना लिए।

राजस्थान ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले पावरप्ले में कोई विकेट नहीं खोते हुए 58 रन बनाए। सलामी बल्लेबाजों जोस बटलर और यशस्वी जायसवाल के बीच पहले विकेट के लिए 58 रन की साझेदारी हुई, जिसने विशाल स्कोर सुनिश्चित किया। सातवें ओवर की पहली गेंद पर यशस्वी के रूप में राजस्थान का पहला विकेट गिरा, जो दो चौकों और एक छक्के के सहारे 16 गेंदों पर 20 रन पर आउट हुए।

बटलर ने हालांकि इसके बाद कप्तान सैमसन के साथ पारी को आगे बढ़ाया। वह बेखौफ तरीके से खेलते रहे और 75 के स्कोर पर आउट हो गए। बटलर ने तीन चौकों और तीन छक्कों के दम पर 28 गेंदों पर 35 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद सैमसन ने जिम्मेदारी अपने कंधों पर ली और ताबड़तोड़ अंदाज में खेलते हुए रनों को गति को और तेज कर दिया। युवा बल्लेबाज देवदत्त पडिकल ने उनका बखूबी साथ दिया। सैमसन को देख कर पडिकल ने भी खतरनाक अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 73 रन की साझेदारी की और हैदराबाद के गेंदबाजों का भूत उतार दिया।

सैमसन ने जहां तीन चौकों और पांच छक्कों की मदद से 27 गेंदों पर 55, वहीं पडिकल ने चार चौकों और दो छक्कों के सहारे 29 गेंदों पर 41 रन बनाए। फिर अंत में हेत्मायर ने विस्फोटक अंदाज में खेलते हुए दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 13 गेंदों पर 32 रन बना कर अच्छा फिनिश दिया, जिसने टीम को 210 तक पहुंचाया।

हैदराबाद की ओर से उमरान मलिक और टी नटराजन ने दो-दो, जबकि भुवनेश्वर कुमार और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक विकेट लिया।
ये भी पढ़ें
राजस्थान ने हैदराबाद पर दर्ज की 61 रनों की विशालकाय जीत