• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Rituraj Gayakwad becomes the first Chennai batter to miss ton by one run
Written By
Last Modified: रविवार, 1 मई 2022 (22:25 IST)

99 के फेर में पड़े गायकवाड़, 1 रन से शतक चूकने वाले चेन्नई के पहले बल्लेबाज बने

Rituraj Gaikwad
पुणे: ऋतुराज गायकवाड 99 रन पर आउट होकर मात्र एक रन से शतक से चूक गए लेकिन उनकी शानदार पारी और डेवोन कॉन्वे (नाबाद 85) के साथ 182 रन की रिकॉर्ड ओपनिंग साझेदारी की बदौलत चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रविवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में दो विकेट पर 202 रन का विशाल स्कोर बना लिया।

गायकवाड़ आईपीएल में 99 के स्कोर पर आउट होने वाले पांचवे और चेन्नई से 99 पर आउट होने वाले पहले बल्लेबाज बने।

गायकवाड ने 57 गेंदों पर 99 रन में छह चौके और छह छक्के लगाए। गायकवाड को टी नटराजन ने भुवनेश्वर कुमार के हाथों कैच कराया। कॉन्वे ने 55 गेंदों पर नाबाद 85 रन की पारी में आठ चौके और चार छक्के लगाए। कप्तानी में वापस लौटने वाले महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर उतरे और सात गेंदों में एक चौके के सहारे आठ रन बनाकर आउट हुए। रवींद्र जडेजा एक रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद की तरफ से नटराजन ने 42 रन देकर दोनों विकेट लिए।

एक समय पर ऐसा लग रहा था कि कॉन्वे और गायकवाड़ ने 230 तक के स्कोर की नींव रख दी है। हालांकि हैदराबाद के गेंदबाज़ों ने बढ़िया वापसी करते हुए अंतिम के तीन-चार ओवरों में काफ़ी कम रन दिए। चेन्नई आईपीएल 2022 में पहली बार शायद लय में दिखी और उन्होंने एक अच्छा स्कोर बनाया है।
ये भी पढ़ें
माही की कप्तानी शुरुआत, चेन्नई ने हैदराबाद को दी 13 रनों से बड़ी मात