मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Rituraj Gayakwad and Devon Conway propels Chennai beyon two hundered
Written By
Last Updated : रविवार, 1 मई 2022 (21:58 IST)

चेन्नई के बल्लेबाजों ने बनाई IPL 2022 की सबसे बड़ी साझेदारी, हैदराबाद के सामने बनाए 202 रन

चेन्नई के बल्लेबाजों ने बनाई IPL 2022 की सबसे बड़ी साझेदारी, हैदराबाद के सामने बनाए 202 रन - Rituraj Gayakwad and Devon Conway propels Chennai beyon two hundered
पुणे:चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों ने इस आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी बनाई। ऋतुराज गायकवाड़ और डेवॉन कॉन्वे ने पहले विकेट के लिए 182 रनों की साझेदारी की। यह इस सत्र की सबसे बड़ी सलामी और कुल साझेदारी है।इसके अलावा आईपीएल इतिहास में यह चेन्नई की ओर से बनाई गई सबसे बड़ी साझेदारी भी है।

गायकवाड़ और कोंवे ने चेन्नई को 202 रन तक पहुंचाया

सलामी बल्लेबाज रूतुरात गायकवाड़ और डेवोन कोंवे के बीच पहले विकेट के लिये इस सत्र की सबसे बड़ी 182 रन की साझेदारी की मदद से चेन्नई सुपर किंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट पर 202 रन बनाये।

गायकवाड़ शतक से एक रन से चूक गए लेकिन 57 गेंद में 99 रन की आक्रामक पारी खेली जिसमें छह चौके और छह छक्के शामिल थे।

वहीं कोंवे ने 55 गेंदों में 85 रन की नाबाद पारी खेली जिसमें आठ चौके और चार छक्के शामिल थे। गायकवाड़ ने बैकफुट पर शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए सनराइजर्स के किसी भी गेंदबाज को नहीं बख्शा। दूसरी ओवर कोंवे ने उनका बखूबी साथ निभाया और आखिरी ओवरों में जमकर रन कूटे।

भुवनेश्वर कुमार ने चार ओवर में 22 रन दिये लेकिन उन्हें विकेट नहीं मिल सकी। वहीं पिछले मैच में पांच विकेट चटकाने वाले तेज गेंदबाज उमरान मलिक ने चार ओवर में 48 रन दे डाले और उन्हें कोई सफलता नहीं मिली। टी नटराजन ने दो विकेट लिये लेकिन 42 रन भी दिये।

गायकवाड़ ने मार्को जानसेन को फाइन लेग में दो छक्के लगाकर अपने हाथ खोले । पावरप्ले के बाद चेन्नई का स्कोर बिना किसी नुकसान के 40 रन था।कोंवे ने एडेन मार्कराम को फाइनल लेग में चौका और उनके सिर के ऊपर से छक्का लगाकर रनगति को बढाना जारी रखा । मलिक ने इस टूर्नामेंट की सबसे तेज गेंद भी डाली लेकिन गायकवाड़ ने उन्हें दो छक्के लगाकर 33 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया।इसके बाद उन्होंने 11वें ओवर में मार्कराम को दो छक्के लगाकर टीम को 100 रन के पार पहुंचाया।

कोंवे ने अपने स्वीप शॉट्स का बखूबी इस्तेमाल किया और 39 गेंद में अपना अर्धशतक 15वें ओवर में जानसेन को छक्का लगाकर पूरा किया । उन्होंने इस ओवर में एक और छक्का जड़कर 20 रन निकाले।गायकवाड़ हालांकि प्वाइंट में आसान कैच थमाकर ‘नर्वस नाइंटीज’ का शिकार हो गए । दोबारा कप्तान बने महेंद्र सिंह धोनी तीसरे नंबर पर उतरे लेकिन नटराजन की गेंद पर मलिक को कैच देकर लौट गए।
ये भी पढ़ें
99 के फेर में पड़े गायकवाड़, 1 रन से शतक चूकने वाले चेन्नई के पहले बल्लेबाज बने