शनिवार, 14 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Perfect Dream11 team for Kolkata Knight Riders and Rajasthan Royals
Written By
Last Updated : सोमवार, 2 मई 2022 (14:26 IST)

कोलकाता बनाम राजस्थान मैच में ड्रीम टीम से ड्रॉप करें इस कप्तान को

कोलकाता बनाम राजस्थान मैच में ड्रीम टीम से ड्रॉप करें इस कप्तान को - Perfect Dream11 team for Kolkata Knight Riders and Rajasthan Royals
शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव का विपरीत प्रभाव झेल रही कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम आईपीएल 2022  में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ सोमवार को यहां होने वाले मैच में विजयी संयोजन तलाश कर पांच मैचों की हार का सिलसिला तोड़ने की कोशिश करेगी। वेंकटेश अय्यर की खराब फॉर्म के कारण केकेआर  को शीर्ष क्रम में लगातार बदलाव करने पड़े लेकिन उसका कोई भी प्रयोग सही साबित नहीं हुआ।

वेंकटेश का प्रदर्शन पिछले सत्र में शानदार रहा था, जिसके दम पर उन्होंने भारतीय टीम में भी जगह बनायी थी। लेकिन इस सत्र में वह रन बनाने के लिए जूझ रहे हैं। केकेआर ने शीर्ष क्रम में उनकी नाकामी के बाद उन्हें मध्यक्रम में आजमाया लेकिन इससे भी कोई फायदा नहीं हुआ। बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को पिछले मैच में फिर से आरोन फिंच के साथ पारी की शुरुआत करने भेजा गया लेकिन वह फिर से असफल रहे।

लगातार पांच हार से केकेआर के लिये प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है। उसे अब एक अदद अंतिम एकादश तय करने और टूर्नामेंट में आगे उसमें बहुत अधिक बदलाव नहीं करने की जरूरत है। केकेआर के कप्तान श्रेयस अय्यर ने पिछले मैच के बाद कहा था, ‘काफी बदलाव किये जा रहे हैं। सही संयोजन तैयार करना मुश्किल हो रहा है क्योंकि खिलाड़ी चोटिल भी हैं। हमें बेफिक्र बल्लेबाजी करने की जरूरत है।’

श्रेयस ने अभी तक 36.25 की औसत से 290 रन बनाए हैं लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल रहा है। कप्तान के रूप में श्रेयस ने उम्मीदें जगाई हैं लेकिन उन्हें अपने साथियों को भी प्रेरित करना होगा। वेंकटेश के साथ नीलामी से पहले टीम में रखे गये एक अन्य खिलाड़ी वरुण चक्रवर्ती के निराशाजनक प्रदर्शन से भी केकेआर को नुकसान पहुंचा है। उन्हें पिछले मैच में बाहर किया गया लेकिन उससे भी परिणाम में कोई बदलाव नहीं आया और टीम ने लगातार पांचवां मैच गंवाया।

गेंदबाजी में टिम साउदी, उमेश यादव और सुनील नारायण ने प्रभावशाली प्रदर्शन किया है। हार का क्रम तोड़ने के लिए केकेआर को फॉर्म में चल रहे जोस बटलर के बल्ले को शांत रखना होगा। राजस्थान बटलर पर बहुत अधिक निर्भर है और उनके 70.75 औसत से बनाये गये 566 रन के कारण टीम शीर्ष चार में बनी हुई है। इंग्लैंड के इस बल्लेबाज से हर मैच में बड़ी पारी की उम्मीद नहीं की जा सकती है और इसलिए कप्तान संजू सैमसन को अपने प्रदर्शन में निरंतरता दिखानी होगी।

गेंदबाजी राजस्थान का मजबूत पक्ष है लेकिन पिछले मैच में ओस ने काफी प्रभाव डाला, जिससे वे मुंबई इंडियंस को 159 रन का स्कोर हासिल करने से नहीं रोक पाये थे। दूसरी पारी में गेंदबाजी आती है तो टीम के सामने एक बार फिर बड़ी चुनौती होगी। युजवेंद्र चहल ने इस सत्र में अभी तक 13.68 की औसत से 19 विकेट लिये हैं और वह गेंदबाजों की सूची में सबसे आगे हैं। उन्होंने केकेआर के खिलाफ ही इस सीजन में हैट्रिक लिया था। उनके अलावा राजस्थान के पास रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट और प्रसिद्ध कृष्णा जैसे गेंदबाज हैं।

आइए जान लेते हैं किस खिलाड़ी को शामिल करने से आपको हो सकता है ड्रीम टीम में फायदा।

विकेटकीपर- इस वर्ग में औरेंज कैप होल्डर जोस बटलर को लिया जा सकता है। कोलकाता के विकेटकीपरों के फॉर्म के अते पते नहीं है। इसके अलावा संजू सैमसन का भी फॉर्म खराब चल रहा है तो उन्हें ड्रॉप कर सकते हैं।

बल्लेबाज- बल्लेबाजी में कोलकाता के कप्तान श्रेयस अय्यर को लिया जा सकता है। उनके बाद देवदत्त पड्डीकल को लिया जा सकता है जो हाल ही में फॉर्म में आए है। साथ ही शिमरन हिटमायर को भी शामिल किया जा सकता है।

ऑलराउंडर्स- इस वर्ग में कोलकाता का पलड़ा थोड़ा भारी पड़ता है क्योंकि राजस्थान के ऑलराउंडर्स अब तक फीके साबित हुए हैं। ऐसे में आंद्रे रसेल और वैंकटेश अय़्यर को टीम में शामिल किया जा सकता है। राजस्थान से रियान पराग को भी शामिल किया जा सकता है।

गेंदबाज- कोलकाता के 2 तेज गेंदबाजों ने खासा प्रभावित किया है। उमेश यादव और टिम साउदी को टीम में रखना ही चाहिए। राजस्थान से पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन को भी शामिल करना चाहिए।

ड्रीम टीम- जोस बटलर, श्रेयस अय्यर, देवदत्त पड्डीकल, शिमरन हिटमायर, आंद्रे रसेल, वैंकटेश अय़्यर, रियान पराग, उमेश यादव, टिम साउदी, युजवेंद्र चहल और कुलदीप सेन

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)
ये भी पढ़ें
कप्तानी हो या बल्लेबाजी, सबमें कमाल लाजवाब साबित हो रहे हैं राहुल