मोइन अली के 93 रनों के बावजूद चेन्नई ने राजस्थान के खिलाफ बनाए सिर्फ 150 रन
मुंबई:अनुभवी मोईन अली की 57 गेंद में 93 रन की पारी के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स ने इंडियन प्रीमियर लीग मैच में शुक्रवार को यहां राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट पर 150 रन बनाये।
मोईन ने दूसरे विकेट के लिए डेवन कोन्वे (14 गेंद में 16 रन) के साथ 83 रन की साझेदारी करने के बाद महेन्द्र सिंह धोनी (28 गेंद में 26 रन) के साथ पांचवें विकेट के लिए 51 रन की साझेदारी की। मोईन ने अपनी पारी 13 चौके और तीन छक्के लगाये।
चेन्नई की टीम छह ओवर के बाद एक विकेट पर 75 रन बनाकर अच्छी स्थिति में थी लेकिन इसके बाद युजवेंद्र चहल (26 रन पर दो विकेट), ओबेद मैकॉय (20 रन पर दो विकेट) और रविचंद्रन अश्विन (28 रन पर एक विकेट) की अगुवाई में गेंदबाजों ने चेन्नई की रन गति पर शिकंजा कस दिया।
पहले गेंदबाजी का न्योता मिलने के बाद ट्रेंट बोल्ट (44 रन पर एक विकेट) ने पहले ओवर में ही रुतुराज गायकवाड (दो रन) को विकेटकीपर कप्तान संजू सैमसन के हाथों कैच कराया।
इस झटके का हालांकि चेन्नई पर कोई असर नहीं पड़ा। तीसरे ओवर में बोल्ट की गेंद कोन्वे के बल्ले का ऊपरी किनारा लेने के बाद छक्के के लिए चली गयी और इसके बाद उन्होंने शानदार चौका जड़ा।
मोइन अली ने इसके बाद पावर प्ले में बाउंड्री की झड़ी लगा दी। उन्होंने प्रसिद्ध कृष्णा के खिलाफ चौथे ओवर में चार चौके और एक छक्का, पांचवें ओवर में अश्विन के खिलाफ दो चौके और एक छक्का और छठे ओवर में ट्रेंट बोल्ट के खिलाफ पांच चौके और एक छक्का जड़ा।
इस दौरान उन्होंने 19 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया जो इस आईपीएल सत्र का दूसरा सबसे तेज पचासा है। चेन्नई की टीम ने पावर प्ले में एक विकेट के नुकसान पर 75 रन बना लिये।
राजस्थान के गेंदबाजों ने हालांकि इसके बाद रन गति पर अंकुश लगा दिया। आठवें ओवर में अश्विन ने कोन्वे को पगबाधा किया। अगले ओवर में मैकॉय ने एन जगदीशन (एक रन) को चलता किया।
टीम में वापसी करने वाले अंबाती रायुडू (तीन रन) का स्लिप में देवदत्त पडिक्कल ने चहल की गेंद पर शानदार कैच पकड़ा।
इसके बाद बल्लेबाजी के लिए आये कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को सैमसन ने दो जीवनदान दिये। सैमसन ने चहल और फिर मैकॉय की गेंद पर उनका कैच टपकाया।इस बीच टीम ने 12वें ओवर में रनों का शतक पूरा किया। धोनी ने 15वें ओवर में चौका लगाकर बाउंड्री के सूखे को खत्म किया। टीम के लिए यह चौका 36 गेंद के बाद आया था।
मोइन अली ने 18वें ओवर में कृष्ण का स्वागत छक्के से किया और फिर 19वें ओवर में चहल की पहली गेंद पर चौका जड़ा। इसी ओवर की आखिरी गेंद पर बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में धोनी ने बटलर को कैच थमा दिया।
आखिरी ओवर की पहली गेंद पर मैकॉय ने मोईन की शानदार पारी का अंत किया। इस ओवर में चेन्नई की टीम सिर्फ चार रन बना सकी।
(भाषा)