रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Marcus Stoinis fined for a verbal spat with the on field umpire
Written By
Last Updated : बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (16:24 IST)

अंपायर से उलझा लखनऊ का यह ऑलराउंडर लेकिन जुर्माना भरना पड़ गया कप्तान राहुल को

अंपायर से उलझा लखनऊ का यह ऑलराउंडर लेकिन जुर्माना भरना पड़ गया कप्तान राहुल को - Marcus Stoinis fined for a verbal spat with the on field umpire
बैंगलोर बनाम लखनऊ के मैच में मार्कस स्टॉइनिस जब तक क्रीज पर थे तब तक  लखनऊ की उम्मीदें कायम थी। हालांकि जैसे ही अंतिम ओवर से पहले जोश हेजलवुड ने अपने हमवतन मार्कस स्टॉइनिस को बोल्ड किया लखनऊ की रही सही उम्मीदें ढह गई।

इस ही ओवर की एक गेंद पर स्टॉइनिस ने अपना बल्ला लहराया था और वह अंपायर की ओर देख रहे थे कि इसे वाइड करार दे। लेकिन अंपायर ने ऐसा नहीं किया। शायद इस कारण ही जब वह बोल्ड हुए तो उन्हें अंपायर के लिए कुछ अपशब्द कहे।

यही कारण है कि उन्हें आचार संहिता के उल्लंघन का दोषी पाया गया है । विज्ञप्ति में कहा गया, ‘‘स्टोइनिस ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया है।’’

मार्कस स्टोइनिस के कप्तान केएल राहुल को भी उसी मैच के दौरान आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिये फटकार लगायी गयी है।यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि इन दोनों खिलाड़ियों ने आचार संहिता का क्या उल्लंघन किया था।

आईपीएल ने विज्ञप्ति में कहा कि राहुल ने आईपीएल आचार संहिता के ‘लेवल एक अपराध’ को स्वीकार किया और उन्हें जुर्माना मंजूर है, उन पर 20 प्रतिशतक फीस का जुर्माना लगाया जाएगा।आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन के लिये मैच रेफरी का निर्णय अंतिम और मान्य होता है।