लखनऊ की टीम में तीन बदलाव किए गए हैं। क्रुणाल पंड्या, आयुष भदोनी और दुश्मंता चमीरा नहीं खेलेंगे। उनकी जगह पर मनन वोहरा, के गौतम और एविन लुईस को शामिल किया गया है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं :
लखनऊ: केएल राहुल, क्विटंन डिकॉक, दीपक हूड्डा, एविन लुईस, के गौतम, मनन वोहरा, मार्कस स्टोयनिश, जेसन होल्डर, मोहसिन ख़ान, आवेश ख़ान, रवि बिश्नोई
कोलकाता: वेंकटेश अय्यर, अभिजीत तोमर, नितीश राणा, श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, टिम साउदी, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्तीA look at the Playing XI for #KKRvLSG
— IndianPremierLeague (@IPL) May 18, 2022
Live - https://t.co/NbhFO1ozC7 #KKRvLSG #TATAIPL https://t.co/Q7CpYAMWx4 pic.twitter.com/UbRsaZzw2l