शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Kavya Maran again trends on twitter after SRH loss
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 अप्रैल 2022 (14:13 IST)

बहुत स्टाइलिश है हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन, मैच के दौरान तस्वीर हुई वायरल

बहुत स्टाइलिश है हैदराबाद टीम की CEO काव्या मारन, मैच के दौरान तस्वीर हुई वायरल - Kavya Maran again trends on twitter after SRH loss
सनराइजर्स हैदरबाद के लिए यह सत्र भी अच्छा नहीं जा रहा है। हैदराबाद की टीम   पहला मैच राजस्थान से हारने के बाद दूसरा मैच लखनऊ से 12 रनों से हार गई। इस बीच उनकी तस्वीरें एक बार फिर ट्विटर और अन्य सोशल मीडिया साइट्स पर वायरल हो गई।
पिछले सीजन की तरह ही हैदराबाद की हार पर काव्या मारन दुखी दिखी। हालांकि मैच के कुछ लम्हों में जब हैदराबाद टीम अच्छा खेल दिखा रही थी तो वह खुश भी नजर आयीं।
काव्या मारन एक खूबसूरत चेहरा हैं  जिनकी चर्चाएं तब ही से हो रही थी जब आईपीएल 2021 में वह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खिलाड़ियों को खरीदने के लिए वीवीएस लक्ष्मण के साथ टेबल नीलामी में हिस्सा लेती हुई दिखी थी।
दरअसल काव्या मारन कोई फैन नहीं बल्कि एसआरएच टीम की सीईओ हैं। कलानिधी मारन की बेटी काव्या मारन सिर्फ क्रिकेट की शौकीन नहीं बल्कि एक स्कॉलर भी हैं।
भारत के सबसे बड़े टेलिविजन नेटवर्क में से एक सनटीवी नेटवर्क के मालिक कलानिधी मारन की बेटी होने के बावजूद उन्होंने इस कंपनी में इंटर्नशिप की। न्यूयॉर्क यूनिवरस्टी से वरियता प्राप्त लियोनार्ड एंड स्टर्न स्कूल ऑफ बिजनेस से उन्होंने एमबीए किया और अब पिताजी का काम संभाल रही हैं।
अब जब जब सनराइजर्स हैदराबाद का मैच आईपीएल में होता है तब यह दस्तरू बन जाता है कि काव्या मारन के चेहरे पर कैमरा पैन होगा ही सही और उनकी तस्वीरें भी सोशल मीडिया में वायरल होंगी।
ये भी पढ़ें
हार की हैट्रिक का दबाव महसूस कर रहे जडेजा ने कहा, 'शुक्र है धोनी तो साथ है'