शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. IPL Playoffs to be hosted in Kolkata and Ahemdabad
Written By
Last Modified: सोमवार, 25 अप्रैल 2022 (17:30 IST)

मुंबई से बाहर खेले जाएंगे IPL 2022 के प्लेऑफ मैच, इन 2 टीमों को हो सकता है फायदा

मुंबई से बाहर खेले जाएंगे IPL 2022 के प्लेऑफ मैच, इन 2 टीमों को हो सकता है फायदा - IPL Playoffs to be hosted in Kolkata and Ahemdabad
मुम्बई:अहमदाबाद और कोलकाता में खेले जाने वाले आईपीएल के प्लेऑफ़ मुक़ाबले दर्शकों की पूरी क्षमता के साथ खेले जाएंगे। कोलकाता के ईडन गार्डन का मैदान 24 और 25 मई को क्वालिफ़ायर एक और एलिमिनेटर की मेज़बानी करेगा। एक दिन के ब्रेक के बाद अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम 27 मई को क्वालिफ़ायर दो की मेज़बानी करेगा। साथ ही फ़ाइनल मुक़ाबला भी 29 मई को इसी स्टेडियम में खेला जाएगा।

दो वर्षों में ऐसा पहली बार होगा जब आईपीएल का कोई मुक़ाबला दर्शकों की पूरी क्षमता के बीच खेला जाएगा। पिछले दो सीज़न कोरोना की वज़ह से या तो खाली मैदान में खेले गए या मैदान में दर्शकों को सीमित संख्या में ही आने की अनुमति दी गई।

आईपीएल 2022 में पहले मैदान में 25 फ़ीसदी दर्शकों के आने की अनुमति दी गई। हालांकि भारत में कोरोना की सामान्य स्थिति को देखते हुए मैदान में 50 फ़ीसदी दर्शकों की मौजूदगी की रज़ामंदी दे दी गई। इस सीज़न में महाराष्ट्र के चार मैदानों में ही सभी मुक़ाबले खेले जा रहे हैं। मुंबई में वानखेड़े और ब्रेबोर्न स्टेडियम, नवी मुंबई में स्थित डीवाई पाटिल स्टेडियम और पुणे का एमसीए स्टेडियम लीग मैचों की मेज़बानी कर रहे हैं।

अहमदाबाद और कोलकाता दोनों ही स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज़ की श्रृंखला खेली गई थी। हालांकि अहमदाबाद में खेले गए वनडे सीरीज़ के मुक़ाबलों में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं थी, लेकिन कोलकाता में खेले गए टी20 मुक़ाबलों में 75 फ़ीसदी दर्शकों के आने की अनुमति दी गई थी।

बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा, "आईपीएल के नॉकआउट मुक़ाबले कोलकाता और अहमदाबाद में खेले जाएंगे। 22 मई को लीग स्टेज के मुक़ाबले समाप्त होने के बाद शेष मुक़ाबले दर्शकों की 100 फ़ीसदी क्षमता के साथ खेले जाएंगे।" गांगुली ने महिला चैलेंजर्स ट्रॉफ़ी की भी पुष्टि की। उन्होंने बताया कि 24 से 28 मई के बीच सभी मुक़ाबले लखनऊ में खेले जाएंगे

गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स का घरेलू मैदान इडन गार्डन्स है और गुजरात टाइटंस का घरेलू मैदान नरेंद्र मोदी स्टेडियम है। ऐसे में अगर यह दोनों टीमें प्लेऑफ में पहुंचती है तो इन्हें ना केवल घरेलू परिस्थितियों का बल्कि घरेलू दर्शकों का भी फायदा मिलेगा।

फिलहाल ऐसा लग रहा है गुजरात टाइटंस प्लेऑफ में लगभग पहुंचने वाली है क्योंकि इस टीम ने अभी तक सिर्फ 1 ही मैच हारा है और वह अब 12 अंको के साथ शीर्ष पर है। वहीं कोलकाता को प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए लगातार मैच जीतने होंगे जिससे वह अपने घरेलू दर्शकों के बीच खेल पाए। फिलहाल टीम पिछले 4 मैच गंवा कर सातवें पायदान पर है।
ये भी पढ़ें
15.25 करोड़ रुपए के ईशान किशन की अब MI के कोच लेंगे क्लास