शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. In a run feast Punjab Kings defeats Bangalore by 5 wickets
Written By
Last Updated : रविवार, 27 मार्च 2022 (23:54 IST)

फैंस को मिला सुपर संडे का मजा, हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकटों से हराया

फैंस को मिला सुपर संडे का मजा, हाई स्कोरिंग मैच में पंजाब ने बैंगलोर को 5 विकटों से हराया - In a run feast Punjab Kings defeats Bangalore by 5 wickets
पंजाब किंग्स ने अपने आक्रामक बल्लेबाजों की आतिशी प्रदर्शन से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के 205 रन के विशाल स्कोर को रविवार रात छह गेंद शेष रहते पार कर लिया। पंजाब ने 19 ओवर में पांच विकेट पर 208 रन बनाकर टूर्नामेंट में विजयी शुरुआत कर ली।

बेंगलुरु ने कप्तान फाफ डु प्लेसिस (88) के विस्फोटक अर्धशतक और पूर्व कप्तान विराट कोहली (नाबाद 41) तथा अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (नाबाद 32) की तूफानी पारियों की बदौलत 20 ओवर में दो विकेट पर 205 रनों का विशाल स्कोर बनाया लेकिन उसके गेंदबाज इस बड़े स्कोर का बचाव नहीं कर पाए।

कप्तान मयंक अग्रवाल ने 32, शिखर धवन ने 43 , भानुका राजपक्षे ने 43 और लियाम लिविंगस्टोन ने 19 रन बनाये। शाहरुख़ खान ने एक चौके और दो छक्कों की मदद से नाबाद 24 और ओडीन स्मिथ ने मात्र आठ गेंदों में एक चौके और तीन आतिशी छक्कों की मदद से माबाद 25 रन बनाकर 19 ओवर में मैच निपटा दिया।

बेंगलुरु के गेंदबाजों ने 21 वाइड सहित 22 अतिरिक्त रन दिए। बेंगलुरु के गेंदबाज किसी भी बल्लेबाज पर कोई प्रभाव नहीं छोड़ पाए। शाहरुख़ और स्मिथ ने छठे विकेट के लिए 25 गेंदों में 52 रन की अविजित मैच विजयी साझेदारी की। यह चौथा मौका है जब बेंगलुरु 200 से ऊपर का स्कोर बनाने के बाद उसका बचाव नहीं कर पाया।

इससे पहले बेंगलुरु ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए थोड़ी धीमी, लेकिन अच्छी शुरुआत की। टीम ने पहले पावरप्ले में कोई विकेट नहीं खोया। कप्तान फाफ डु प्लेसिस और युवा बल्लेबाज अनुज रावत के बीच पहले विकेट के लिए 50 रन की साझेदारी हुई, जिसने विशाल स्कोर सुनिश्चित किया।

डु प्लेसिस ने क्रीज पर पैर जमाने के बाद ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। उन्हाेंने तीन चौकों और सात छक्कों के दम पर 57 गेंदों पर 88 रन की तूफानी पारी खेली। 168 के स्कोर पर उनके आउट हाेने के बाद कोहली और कार्तिक ने आतिशी तरीके से खेलना जारी रखा। बल्लेबाजों ने कितनी खतरनाक बल्लेबाजी की, इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि बेंगलुरु ने आखिरी 10 ओवरों में लगभग 14 के रन रेट के साथ 135 रन बनाए। 13वें और 14वें ओवर में क्रमश: 23 और 21 रन आए।

कोहली ने एक चौके और दो छक्के की मदद से 29 गेंदों पर नाबाद 41, जबकि कार्तिक ने तीन चौकों और तीन छक्कों के सहारे 14 गेंदों पर ताबड़तोड़ 32 रन बनाए। पंजाब की तरफ से सभी गेंदबाज महंगे साबित हुए। अर्शदीप सिंह और राहुल चहर थोड़े किफायती रहे, जिन्हें एक-एक विकेट भी मिला।