शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Bangalore bundles out kolkata for 128 runs
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (22:27 IST)

बैंगलोर के गेंदबाजों ने ढाया कहर, 128 रनों पर समेटी कोलकाता की पारी

बैंगलोर के गेंदबाजों ने ढाया कहर, 128 रनों पर समेटी कोलकाता की पारी - Bangalore bundles out kolkata for 128 runs
मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में टॉस जीतकर गेंदबाजी करना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को फल गया और शुरुआत से ही बेंगलोर के गेंदबाजों ने कोलकाता के विकेट गिराए जिसका नतीजा यह हुआ कि कोलकाता की अंतिम जोड़ी सिर्फ अपने 20 ओवर के कोटे को खेलने की कोशिश करती हुई नजर आयी।

चतुर गेंदबाजों वानिंदु हसरंगा (20 रन पर चार विकेट) और हर्षल पटेल (11 रन पर दो विकेट) की घातक गेंदबाजी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) ने यहां बुधवार को 2022 आईपीएल के छठे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को 18.5 ओवर में 128 रन पर ढेर कर दिया।

बेंगलुरु ने टॉस जीत कर गेंदबाजी चुनी और रणनीति के तहत खेलते हुए कोलकाता को शुरुआती से दबाव में रखा। परिणामस्वरूप कोलकाता ने लगातार अंतराल पर विकेट खोए और उसका वापस आना मुश्किल हो गया। हसरंगा के चार ओवर में 20 रन पर चार और हर्षल के चार ओवर में 11 रन पर दो विकेट के शानदार प्रदर्शन से कोलकाता 128 रन पर ऑलआउट हो गया।

युवा गेंदबाज आकाशदीप ने भी शानदार गेंदबाजी की और 3.5 ओवर में 45 रन पर तीन विकेट लिए। माेहम्मद सिराज को भी एक विकेट मिला।

कोलकाता की ओर से कोई भी बल्लेबाज टिक कर नहीं खेल पाया। आंद्रे रसेल ने एक चौके और तीन छक्कों की मदद से 18 गेंदों पर सर्वाधिक 25 रन बनाए। कप्तान श्रेयस अय्यर 10 गेंदों पर 13, जबकि पिछले मैच के हीरो आजिंक्य रहाणे 10 गेंदों पर नौ रन बना कर आउट हुए।
ये भी पढ़ें
लो स्कोरिंग मैच में बैंगलोर ने अंतिम ओवर में कोलकाता को 3 विकेटों से हराया