शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. Perfect Dream 11 Combination for Kolkata vs Bangalore Match
Written By
Last Updated : बुधवार, 30 मार्च 2022 (16:22 IST)

बैंगलोर और कोलकाता के कप्तानों को शामिल कर बनाइए एकदम तगड़ी ड्रीम 11 टीम

बैंगलोर और कोलकाता के कप्तानों को शामिल कर बनाइए एकदम तगड़ी ड्रीम 11 टीम - Perfect Dream 11 Combination for Kolkata vs Bangalore Match
पहले मैच में जीत से शुरुआत करने के बाद कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में बुधवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ यहां होने वाले मैच में अपनी स्थिति मजबूत करने की कोशिश करेगा।

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाले केकेआर ने अपने पहले मैच में मौजूदा चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से हराया जबकि आरसीबी को 200 से अधिक रन बनाने के बावजूद पंजाब किंग्स से पांच विकेट से हार का सामना करना पड़ा।

आरसीबी के कप्तान फाफ डुप्लेसी शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने पहले मैच में 57 गेंदों पर 88 रन बनाये और वह अपनी इस फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। सलामी बल्लेबाज अनुज रावत अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठा पाये और वह अपने प्रदर्शन में निरंतरता लाना चाहेंगे।

कप्तानी के दबाव से मुक्त होने के बाद विराट कोहली ने फॉर्म में वापसी के संकेत दिये और वह पंजाब के खिलाफ बड़ी पारी खेलने की कोशिश करेंगे। आरसीबी को यदि जीत दर्ज करनी है तो विकेटकीपर दिनेश कार्तिक को भी पिछले मैच की तरह धमाकेदार पारी खेलनी होगी।

केकेआर की गेंदबाजी इकाई को जहां डूप्लेसी के छक्के मारने के कौशल से विशेष रूप से सतर्क रहना होगा, वहीं आरसीबी के गेंदबाजों को भी पंजाब के खिलाफ हुई धुनाई को भूलना होगा।

मोहम्मद सिराज ने पिछले मैच में 59 रन लुटाये थे। उन्हें जल्द ही अपने खेल में सुधार करना होगा। एक अन्य गेंदबाज हर्षल पटेल की भूमिका भी अहम होगी जो डेथ ओवरों के विशेषज्ञ हैं। यहां तक श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा की बीच के ओवरों में भूमिका महत्वपूर्ण होगी।

केकेआर ने पहले मैच में सभी विभागों में अच्छा प्रदर्शन किया और वे उसे दोहराना चाहेंगे।केकेआर के लिये सबसे बड़ा सकारात्मक पहलू अजिंक्य रहाणे की फॉर्म में वापसी थी हालांकि ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर पहले मैच में केवल 16 रन ही बना पाए, लेकिन वह किसी भी आक्रमण को ध्वस्त करने में सक्षम हैं।मध्यक्रम में कप्तान श्रेयस अय्यर, सैम बिलिंग्स और शेल्डन जैक्सन को जिम्मेदारी लेनी होगी।

गेंदबाजी विभाग में उमेश यादव ने पिछले मैच में शानदार खेल दिखाया लेकिन शिवम मावी, स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और सुनील नारायण सहित अन्य को बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत पड़ेगी।ऑलराउंडर आंद्रे रसेल की बल्ले और गेंद से भूमिका दोनों टीम के बीच का अंतर पैदा कर सकती है।

आईए जानते हैं कि किस वर्ग में किस खिलाड़ी को लेकर बना सकते हैं ड्रीम 11 जो दे सकती है आपको सबसे ज्यादा प्वाइंट्स।

विकेटकीपर - दिनेश कार्तिक ने पिछले मैच में ताबड़तोड़ रन बनाए थे। उन्होंने अपनी पारी से बता दिया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है। कार्तिक को पिछले मैच की पारी की बदौलत शेल्डन जैक्सन या फिर बाबा इंद्रजीत के ऊपर तरजीह मिलनी चाहिए।

बल्लेबाज- बेंगलूरू और कोलकाता दोनों की ही बल्लेबाजी खासी सशक्त है। दोनों ही कप्तान फाफ डू प्लेसिस और श्रेयस अय्यर को शामिल किया जाना चाहिए। इसके अलावा विराट कोहली को भी टीम में रखना चाहिए जिन्होंने पिछले मैच में तूफानी पारी खेली थी। नीतीश राणा को भी शामिल करना चाहिए क्योंकि वह विस्फोटक बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं।

ऑलराउंडर- इस वर्ग में कोलकाता का पलड़ा बैंगलोर से भारी है। वैंकटेश अय्यर गेंदबाजी भी करते हैं इस कारण वह इस वर्ग में है। इसके अलावा आंद्रे रसेल को भी टीम में शामिल करना चाहिए। वानिंदू हसरंगा को भी टीम में शामिल करना चाहिए भले ही वह पिछले मैच में फ्लॉप रहे हों।

गेंदबाज- हर्षल पटेल का पिछला मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा था। लेकिन वह जोरदार वापसी के लिए मशहूर है। इसके अलावा कोलकाता के पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच रहे उमेश यादव को भी टीम में रखना चाहिए। मिस्ट्री स्पिनर के नाम से मशहूर वरुण चक्रवर्ती को भी टीम में शामिल किया जाना चाहिए।

ड्रीम 11- दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर),  फाफ डू प्लेसिस, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, नीतीश राणा, वैंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, वानिंदू हसरंगा, हर्षल पटेल, उमेश यादव, वरुण चक्रवर्ती

(कप्तान और उपकप्तान के दुगने और देढ़ गुने अंक मिलते तो अपनी समझ के अऩुसार यूजर कप्तान और उपकप्तान चुन सकते हैं।)

(सभी फैंटेसी पोर्टल पर नियम और अंको की व्यवस्था अलग अलग होती है इस कारण अंको की उपलब्धता और नियमों के हिसाब से आप टीम में फेरबदल कर सकते हैं)