शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2022
  3. आईपीएल 2022 न्यूज़
  4. All eyes on Lucknow super Giants skipper KL Rahul as the opener faces his old franchise Punjab Kings
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 29 अप्रैल 2022 (00:00 IST)

अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी पंजाब के खिलाफ कप्तानी करेंगे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल

अपनी पुरानी फ्रैंचाइजी पंजाब के खिलाफ कप्तानी करेंगे लखनऊ के कप्तान केएल राहुल - All eyes on Lucknow super Giants skipper KL Rahul as the opener faces his old franchise Punjab Kings
पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स, के बीच शुक्रवार को शाम 7.30 बजे एमसीए स्टेडियम पुणे में होने वाला आईपीएल का 42वां मैच टॉप चार टीमों में जगह बनाये रखने की लड़ाई होगा। लखनऊ फिलहाल आठ मैचों में पांच जीत और 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है जबकि पंजाब आठ मैचों में चार जीत और आठ अंकों के साथ छठे स्थान पर है। दोनों ही टीमें पहली बार मैच खेल रही है इस कारण कोई हेड टू हेड रिकॉर्ड मौजूद नहीं है।

लखनऊ की बल्लेबाजी में है धार

सलामी बल्लेबाजी से लेकर निचले क्रम तक लखनऊ की बल्लेबाजी में धार मौजूद है। कप्तान केएल राहुल से लेकर दीपक हुड्डा तक टीम लगातार गेंदो पर प्रहार रखना जारी रख सकती है।

गेंदबाजों की लय बिगड़ी हुई

लखनऊ के गेंदबाजों की बात करें तो कुछ एक मुकाबले को छोड़ दे तो ज्यादातर गेंदबाजों की लय बिगड़ी हुई है। फिर चाहे वह आवेश खान हो या फिर रवि विश्नोई , लगभग सभी अपने फॉर्म पाने के लिए प्रयासरत हैं।

पंजाब किंग्स में ऑलराउंडर्स भरपूर

पंजबा किंग्स की सबसे बड़ी ताकत है उनके ऑलराउंडर्स। इसमें सबसे बड़ा नाम है लियाम लिविंगस्टन जो बल्ले से पंजाब किंग्स के लिए वो काम कर रहे हैं जो कभी कभी मुख्य बल्लेबाज नहीं कर पाते। इसके अलावा ओडियन स्मिथ और शाहरुख भी टीम के पास है।

पंजाब किंग्स की है धारहीन गेंदबाजी

अगर अर्शदीप सिंह को छोड़ दिया जाए तो ऐसा कोई भी गेंदबाज नहीं दिखता जो कम स्कोर को बचा ले। राहुल चाहर भी शुरुआती मैचों के बाद बहुत खर्चीले दिख रहे हैं। ऐसे में गेंदबाजी पंजाब की कमजोर कड़ी साबित हो रही है।

इन खिलाड़ियों पर रहेगी निगाहें

लखनऊ के कप्तान केएल राहुल की इस सीज़न में कमाल की लाजवाब बल्लेबाज़ी जारी है। राहुल ने आठ पारियों में अब तक दो शतक लगाए हैं। 61.33 के औसत और 147.79 के स्ट्राइक रेट से वह अब तक 268 रन बना चुके हैं। हालांकि राहुल अपनी पारी की शुरुआत थोड़ी धीमी करते हैं। इसलिए पावरप्ले में उनका स्ट्राइक रेट 113.58 का है, लेकिन राहुल पावरप्ले में अब तक सिर्फ़ दो बार आउट हुए हैं।

हालांकि सिर्फ यह ही एक कारण नहीं है कि केएल राहुल पर कल निगाहें होगी। पिछले सीजन वह पंजाब के कप्तान थे और अब लखनऊ के इस कारण यह भी देखना दिलचस्प होगा कि वह कैसे कप्तानी करते हैं।

क्विंटन डिकॉक एक और विदेशी खिलाड़ी हैं जिनके बल्ले से बड़े स्कोर का इंतज़ार है। लखनऊ सुपर जायंट्स के सलामी बल्लेबाज़ क्विंटन डिकॉक टीम की तरफ़ से दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। डिकॉक ने इस सीज़न आठ पारियों में 133.13 के स्ट्राइक रेट से 225 रन बनाए हैं। पंजाब के ख़िलाफ़ डिकॉक का रिकॉर्ड भी शानदार है। उन्होंने पंजाब के ख़िलाफ़ खेली दस पारियों में 35.89 के औसत से 323 रन बनाए हैं।

मनीष पांडे टीम के लिए वह काम करने में नाकामयाब हुए है जिसके लिए उनको रखा गया है। कुल 6 मैचों में वह 14 की औसत और 110 की स्ट्राइक रेट से सिर्फ 88 रन बना पाए है। कल उनके लिए खुद को साबित करने का आखिरी मौका हो सकता है।

पंजाब टीम के स्टार बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टन इस सीज़न में नंबर चार पर सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ हैं। उन्होंने आठ पारियों में 187.02 के स्ट्राइक रेट से 245 रन बनाए हैं। इस सीज़न में अब तक लिविंगस्टन ने तीन बार 60 या उससे अधिक रन बनाए हैं। ऐसे में पंजाब की उम्मीदों का दारोमदार उनके कन्धों पर निर्भर करेगा।

पंजाब के ओपनर शिखर धवन इस सीज़न में निरंतरता के साथ बल्लेबाज़ी कर रहे हैं। उन्होंने आठ पारियों में से पांच पारियों में 30 या उससे अधिक रन बनाए हैं। पुणे के एमसीए मैदान पर खेली पिछली चार पारियों में उन्होंने 70,52,79 और 30 रन बनाए हैं।

पंजाब के बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह ने पिछले सीज़न के 12 मुक़ाबलों में 18 विकेट लिए थे। वह सबसे ज़्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ों की सूची में छठे पायदान पर थे। हालांकि वह इस सीज़न अपनी गेंद से उम्मीद के मुताबिक़ कमाल नहीं दिखा पाए हैं, लेकिन डैथ ओवर्स में शानदार गेंदबाज़ी करते हुए उन्होंने 36 गेंदों पर 34 रन ही दिए हैं। इस दौरान उन्होंने एक विकेट भी अपने नाम किया है।

टीमें :

लखनऊ सुपरजाइंट्स:
लोकेश राहुल (कप्तान), क्विंटन डिकॉक, मनीष पांडे, दीपक हुड्डा, कृणाल पंड्या, इविन लुईस, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, एंड्रयू टाइ, काइल मायर्स, आवेश खान, दुष्मंता चमीरा, रवि बिश्नोई, आयुष बडोनी, मनन वोहरा, कृष्णप्पा गौतम, शाहबाज नदीम, अंकित राजपूत, मयंक यादव, मोहसिन खान और करण शर्मा।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, अर्शदीप सिंह, कैगिसो रबाडा, जॉनी बेयरस्टो, राहुल चाहर, हरप्रीत बरार, एम शाहरुख खान, प्रभसिमरन सिंह, जितेश शर्मा, इशान पोरेल, लियाम लिविंगस्टोन, ओडियन स्मिथ, संदीप शर्मा, राज अंगद बावा, ऋषि धवन, प्रेरक मांकड़, वैभव अरोड़ा, रितिक चटर्जी, बलतेज ढांडा, अंश पटेल, नाथन एलिस, अथर्व ताइडे, भानुका राजपक्षे और बेनी हॉवेल।
ये भी पढ़ें
कुलदीप और वॉर्नर के सिर सजा जीत का ताज, कोलकाता के ऑलराउंडर्स रहे फिसड्डी