रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर सोशल मीडिया पर दुनिया की सबसे लोकप्रिय टीमों की टॉप-10 की सूची में शामिल होने वाली पहली टी20 टीम थी। आरसीबी और इसके आधिकारिक किट पार्टनर प्यूमा ने फैंस के लिए क्यूरेटेड अनुभव बनाने पर लगातार लगाया है। इस बार, प्यूमा ने इसे अगले स्तर पर ले जाने का फैसला किया। इसी के तहत भारत की कुछ टाप खेल हस्तियों- दुती चंद और रूपिंदर पाल सिंह की उपस्थिति में विश्व रिकॉर्ड बनाया गया।
भारत और दक्षिण पूर्व एशिया में प्यूमा के प्रबंध निदेशक अभिषेक गांगुली ने कहा,“प्यूमा ने हमेशा ऐसे इवेंट्स आयोजित किए हैं, जो व्यक्तिगत अनुभव देते हुए फैंस को खेल संस्कृति से जोड़ सकें। हम अपने कंज्यूमर्स को सबसे कारगर तरीके से अपने साथ जोड़े रखने और उनकी सेवा करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। यह नया विश्व रिकॉर्ड बनाने के लिए इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेट फैंस का आना बहुत खुशी प्रदान करता माहौल काफी रोमांचक था और हम इस पहल के लिए फैंस को एक मंच पर पाकर खुश हैं।”
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के उपाध्यक्ष और प्रमुख राजेश मेनन ने कहा, “जर्सी से लेकर स्टैंड तक, हम हमेशा अपनी '12वीं मैन आर्मी' को खेल के करीब लाना चाहते हैं। हमें खुशी है कि हमारे पार्टनर प्यूमा ने 19 मई को बेंगलुरू में अपनी तरह के अनूठे ऑन-ग्राउंड एक्टिवेशन के जरिए इस फिलॉसफी को जीवंत किया।”Its your time to take over, #12thManArmy. Get rollin with us at the biggest cricket carnival of the season
— PUMA Cricket (@pumacricket) May 18, 2022
Click https://t.co/E9HtcJWYOd to get your #PUMAxRCB jerseys & register for the event.@imVkohli @faf1307 @DineshKarthik @RCBTweets @rcbfansofficial #12thManTakeover pic.twitter.com/X9DnAl37lx
भारत की स्टार स्प्रिंटर दुती चंद ने पहला रन दौड़ने के साथ विश्व रिकॉर्ड के आधिकारिक प्रयास की शुरुआत की। इसके बाद फैंस ने उनका साथ दिया औऱ रिकॉर्ड बनाने में अपना योगदान दिया।
मजेदार बात यह है कि 12वीं मैन आर्मी के रूप में मशहूर आरसीबी के फैंस ने रिकॉर्ड बनाने के दौरान टीम की जर्सी के साथ-साथ बकायदे क्रिकेटिंग गियर भी पहन रखा था। आरसीबी के फैंस ने सिम्युलेटेड ड्रेसिंग रूम और इंस्टाग्रामेबल जोन के साथ व्यक्तिगत गतिविधियों का आनंद लेते हुए क्रिकेट कार्निवाल का भरपूर लुत्फ लिया।(वार्ता)