• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Virat Kohli gets first half century in UAE leg of IPL 2021
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 24 सितम्बर 2021 (20:51 IST)

कोहली ने IPL 2021 के दूसरे भाग में जड़ा अपना पहला पचास, ऐसे मनाया जश्न

कोहली ने IPL 2021 के दूसरे भाग में जड़ा अपना पहला पचास, ऐसे मनाया जश्न - Virat Kohli gets first half century in UAE leg of IPL 2021
विराट कोहली ने संयुक्त अरब अमीरात में खेले जाने वाले आईपीएल 2021 के दूसरे भाग का पहला अर्धशतक बना लिया है। 50 रन बनाने में कोहली को 35 गेंदो की दरकार लगी और उन्होंने अब तक इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का मारा है।

विराट कोहली ने रविंद्र जड़ेजा की गेंद पर चौका मारकर अपने 50 रन पूरे किए। उनके साथ बल्लेबाजी करने वाले देवदत्त पद्दीकल ने भी अपने 50 रन पूरे किए और वह कोहली से ज्यादा तेजी से चल रहे हैं।

पहले विकेट के लिए दोनों ने 111 रनों की साझेदारी की जो चेन्नई के डेवन ब्रावो ने तोड़ी। उन्होंने विराट कोहली को रविंद्र जड़ेजा के हाथों 53 रनों पर आउट करवा दिया। कोहली की 41 गेंदो में सजी इस पारी में 6 चौके और 1 छक्का लगाया।

हालांकि कोहली ने पचास रन बनाने के बाद किलर एक्स्प्रेशन दिए। कोहली के फैंस ने भी कोहली की इस उपलब्धि पर कुछ ट्वीट्स किए।



दिलचस्प बात यह है कि डेवन ब्रावो ने पहली बार विराट कोहली का विकेट लिया। उनको विराट कोहली का विकेट लेने में करीब 100 गेंदे लगी।
ये भी पढ़ें
सलामी शतकीय साझेदारी के बाद 45 रनों पर 6 विकेट गंवाए RCB ने, ऐसे हुई ट्रोल