शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Virat Kohli terms the loss vs KKR as wake up call
Written By
Last Updated : मंगलवार, 21 सितम्बर 2021 (16:28 IST)

हार के बाद विराट कोहली ने कहा, यह नींद से जागने का समय है, मॉर्गन ने कहा आक्रामक बने रहेंगे

हार के बाद विराट कोहली ने कहा, यह नींद से जागने का समय है, मॉर्गन ने कहा आक्रामक बने रहेंगे - Virat Kohli terms the loss vs KKR as wake up call
अबुधाबी:दो बार के आईपीएल विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के खिलाफ यहां सोमवार को आईपीएल 14 के 31वें मैच में बड़ी हार के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि लगातार पांच विकेट गिरने के बाद वापसी करना बहुत मुश्किल था।

विराट ने मैच के बाद कहा, “ इस सतह पर अच्छी साझेदारी करना महत्वपूर्ण था। सच कहूं तो हमने इतनी जल्दी इतनी ओस की उम्मीद नहीं की थी। हमें यह विकेट पहले बल्लेबाजी करने के लिए अच्छा लग रहा था। हम एक समय पर 42 रन पर एक विकेट के साथ अच्छी स्थिति में थे, लेकिन यहां से 20 रन के अंदर हमने पांच विकेट गंवा दिए, जिसके बाद वापसी करना काफी मुश्किल था। यहां हमारी टीम पूरी तरह बिखर गई। यह हमारे लिए एक चेतावनी है, ताकि हम जान सकें कि हमें सच में क्या काम करने की आवश्यकता है। पेशेवर क्रिकेटरों के रूप में आपसे अपेक्षा की जाती है कि आप प्रारूपों में बदलाव करें और समायोजित (एडजस्ट) करें, यही आज विश्व क्रिकेट की गतिशीलता है। हमें ऐसा करने में कभी कोई परेशानी नहीं हुई, लेकिन कभी-कभी आपको टूर्नामेंट में वापसी के लिए एक मैच चाहिए हाेता है। आपको आठ गेंदों तक टिके रहना होता है, खासकर इस प्रारूप में। अगर ऐसा नहीं होता तो दूसरी टीम आप पर हावी हो जाती है। आप 20 रन के अंदर चार या पांच विकेट गंवाने का जोखिम नहीं उठा सकते। ”

आरसीबी के कप्तान ने कहा, “ वरुण चक्रवर्ती बहुत अच्छे दिखे, यही मैं डग-आउट में कह रहा था, जब वह भारत के लिए खेलेंगे तो वह एक महत्वपूर्ण फैक्टर होंगे। हमें सभी युवाओं से इस तरह के प्रदर्शन की जरूरत है, ताकि भारतीय क्रिकेट की बेंच स्ट्रेंथ मजबूत बनी रहे। वरुण भविष्य में भारत के लिए खेलने जा रहे हैं और यह एक अच्छा संकेत है। हमने आठ मैचों में पांच जीत हासिल की हैं। हम इस टूर्नामेंट में यहां और वहां हार की उम्मीद करते हैं जो खेल का हिस्सा है। आपको इसे अपनी प्रगति की तरह लेना होगा। हमें बस पेशेवर होने और अपनी ताकत पर टिके रहने की जरूरत है और यह सुनिश्चित करना है कि हम उन योजनाओं को अंजाम दें जो हमारे लिए मैदान में ठीक हैं। हमें इस टीम पर पूरा भरोसा है कि हम अगले मैच से आगे बढ़ने और मजबूत प्रदर्शन करने में सक्षम होंगे। ”
हमारे खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया : मोर्गन

दो बार की आईपीएल विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने यहां सोमवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ नौ विकेट की बड़ी जीत के बाद कहा कि उनके खिलाड़ियों ने खुद को साबित किया है और ये दिखाया है कि वे सिर्फ नाम के ही नहीं, बल्कि मैदान पर भी कितने प्रतिभाशाली खिलाड़ी हैं।



मोर्गन ने कहा, “ हमारे लिए अच्छा समय है। हमारे दस्ते में जो प्रतिभा है, वह कभी-कभी मायने नहीं रखती। मायने रखता है तो वो यह कि आप मैदान पर जाएं और दिखाएं कि आप कितने अच्छे हैं। टॉस हारने के बाद मुझे जीत उम्मीद 50-50 लग रही थी, लेकिन हमारे गेंदबाजों ने अच्छी गेंदबाजी की। उनका आज का दिन शानदार रहा। ”
केकेआर के कप्तान ने कहा, “ हमने आरसीबी के विस्फोटक बल्लेबाजों विराट, मैक्सवेल और एबी डिविलियर्स को शुरुआत में ही अाउट कर दिया जो बहुत अच्छा है। ऐसा बहुत कम बार होता है कि वह इतनी जल्दी आउट हो जाएं। हमें अभी लंबा रास्ता तय करना है। यहां से सही जाने के लिए हमें बहुत सी चीजों की जरूरत है। आज की शुरुआत एकदम सही थी। हो सकता है कि यह हमें एक खतरनाक टीम बना दे जो अब तक हम इस सीजन में बन कर नहीं उभरे हैं। ”
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया: महिलाओं का लंबा होता विश्व रिकॉर्ड, जीता लगातार 25वां वनडे मैच, भारत को 9 विकेट से हराया