शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Sunrisers Hyderabad named Kane Williamson as captain
Written By
Last Modified: शनिवार, 1 मई 2021 (16:53 IST)

IPL 2021 : सनराइजर्स ने वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसन को बनाया कप्तान

IPL 2021 : सनराइजर्स ने वॉर्नर को हटाकर केन विलियमसन को बनाया कप्तान - Sunrisers Hyderabad named Kane Williamson as captain
नई दिल्ली। सनराइजर्स हैदराबाद ने शनिवार को डेविड वॉर्नर को कप्तानी से हटाकर न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को आईपीएल के बाकी मैचों में कप्तानी का जिम्मा सौंपा।

वॉर्नर की कप्तानी में सनराइजर्स ने 6 में से 5 मैच गंवाए हैं जबकि बतौर बल्लेबाज भी वह फॉर्म में नहीं हैं। सनराइजर्स ने एक बयान में कहा, सनराइजर्स हैदराबाद यह घोषणा करती है कि कल के मैच और आईपीएल के बाकी मैचों में केन विलियमसन कप्तान होंगे।

टीम प्रबंधन ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ कल के मैच में वह विदेशी खिलाड़ियों के संयोजन में भी बदलाव करेगी। इसके मायने हैं कि वॉर्नर को टीम से बाहर किया जा सकता है। ऐसे में जैसन होल्डर को उनकी जगह मिल सकती है।

बयान में कहा गया, यह फैसला आसान नहीं था, क्योंकि टीम प्रबंधन वॉर्नर का काफी सम्मान करता है। हमें उम्मीद है कि बाकी मैचों में वे शानदार प्रदर्शन करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
FIH प्रो लीग 2021-22 : न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 फरवरी को होगा भारत का पहला मैच