• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Star Sports gives breather to advertisers after IPL 2021 gets postponed
Written By
Last Modified: सोमवार, 10 मई 2021 (20:34 IST)

IPL 2021 स्थगित होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने विज्ञापनदाताओं को दी बड़ी राहत

IPL 2021 स्थगित होने के बाद स्टार स्पोर्ट्स ने अपने विज्ञापनदाताओं को दी बड़ी राहत - Star Sports gives breather to advertisers after IPL 2021 gets postponed
नई दिल्ली: स्टार स्पोर्ट्स ने कोविड संक्रमण के कारण बीच में निलंबित 14वें आईपीएल (इंडियन प्रीमियर लीग) क्रिकेट प्रतियोगिता के विज्ञापनदाताओं से कहा है कि वे अबतक खेले गए मैच के लिए ही पैसे दे। सूत्रों ने यह जानकारी दी।
 
स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल का टेलीविजन और डिजिटल अधिकार 2018-22 के लिए 16,348 करोड़ रुपए में खरीदा था। उसने 60 मैच की प्रतियोगिता के लिए प्रति मैच 54.5 करोड़ रुपए देने पर सहमति जतायी थी। महामारी के कारण इस साल निलंबित आईपीएल के केवल 29 मैच ही खेले जा सके।उसने 14वें आईपीएल के लिए प्रसारित होने वाले मैचों को लेकर ‘स्लॉट’ की बिक्री विज्ञापनदाताओं को की थी।
 
अब प्रसारक कंपनी अपने टाइटल प्रायोजकों और प्रसारण समय खरीदने वाले विज्ञापनदाताओं से संपर्क कर उन्हें केवल खेले गए मैचों का ही पैसा देने को कहा है। साथ ही उन्हें यह भी विकल्प दिया है कि जब भी बीसीसीआई इस वर्ष प्रतियोगिता के बाकी मैंचों को खेलने की अनुमति देने का निर्णय करता है, उनके पास समझौता बनाए रखने का विकल्प है।
 
मामले से जुड़े एक सूत्र ने कहा, ‘‘इस कठिन समय को देखते हुए स्टार स्पोर्ट्स अपने सभी विज्ञापनदाताओं और उनकी एजेंसियों से संपर्क कर अबतक खेले गए और मैच में दिखाए गए विज्ञापन के ही पैसे देने को कहा है। आपात योजना के तहत जब भी बीसीसीआई आईपीएल के बाकी मैचों को खेलने की अनुमति देने का निर्णय करता है, मौजूदा विज्ञापनदाताओं को समझौता बनाए रखने को लेकर पहली तरजीह दी जएगी। ’’
अगर बीसीसीआई बाकी मैच खेलने की अनुमति देता है, विज्ञापनदाताओं के पास विज्ञापन संबंधी समझौते से बाहर निकलने का विकल्प होगा।सूत्र ने कहा, ‘‘इससे ब्रांड दूसरे चरण में होने वाले मैच में विज्ञापन दिखाकर उसका उपयोग कर सकेंगे। साथ ही पारदर्शिता उनके व्यावसायिक उद्देश्यों पर न्यूनतम प्रतिकूल प्रभाव सुनिश्चित करेगी।’’
 
उल्लेखनीय है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाड़ियों और टीम से जुड़े अन्य सदस्यों में कोविड संक्रमण फैलने के बाद आईपीएल टी-20 क्रिकेट प्रतियोगिता अनिश्चितकाल के लिए निलंबित कर दी।
 
इस साल आईपीएल के 60 मैचों में से 29 मैच खेले जा सके हैं।स्टार स्पोर्ट्स ने आईपीएल 2021 के लिए विभिन्न श्रेणी में 18 प्रायोजकों को जोड़े थे जबकि ओटीटी मंच डिज्नी + हॉटस्टार से 14 प्रायोजक जुड़े थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
59 प्रतिशत जापानी चाहते हैं कि कोरोना के कारण टोक्यो ओलंपिक 2021 रद्द हो जाना चाहिए