रविवार, 20 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Mike Hussey's Corona Report Negative
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 7 मई 2021 (23:28 IST)

माइक हसी की कोरोना रिपोर्ट नेगेटिव, लेकिन पृथकवास में रहेंगे

IPL 2021
नई दिल्ली। चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी की कोरोना जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है लेकिन वे चेन्नई के एक होटल में पृथकवास में रहेंगे। टीम के सीईओ काशी विश्वनाथ ने यह जानकारी दी।

ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने कहा था कि हसी का टेस्ट नेगेटिव आने पर वे बाकी ऑस्ट्रेलियाई दल के पास मालदीव जा सकते हैं। विश्वनाथ ने हालांकि कहा, वे दिल्ली से चेन्नई एयर एंबुलेंस में रवाना होने से पहले ही नेगेटिव थे। वे ठीक हैं।बाकी विदेशी खिलाड़ी जा चुके हैं।
कोच स्टीफन फ्लेमिंग कल रवाना होंगे।ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी, कोच, कमेंटेटर गुरुवार को मालदीव रवाना हो गए, जहां से वे ऑस्ट्रेलिया जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोना महामारी के बढ़ते मामलों के कारण भारत से आने वाली उड़ानों पर 15 मई तक प्रतिबंध लगा दिया है। हसी ने उनका पूरा ख्याल रखने के लिए चेन्नई टीम को धन्यवाद दिया।

उन्होंने ‘सिडनी मार्निंग हेराल्ड’ से कहा, मैं आराम कर रहा हूं और बेहतर महसूस कर रहा हूं। मैं सीएसके का शुक्रगुजार हूं, जिसने मेरा बहुत ख्याल रखा।उन्होंने कहा, भारत में इस समय भयावह स्थिति है और मैं खुशकिस्मत हूं कि मुझे पूरा सहयोग मिला।(भाषा)
ये भी पढ़ें
न्यूजीलैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज सीफर्ट कोरोना पॉजिटिव, चेन्नई में कराएंगे उपचार