मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Shivam Dube guides Rajasthan Royals to 8 wkt victory
Written By
Last Updated : रविवार, 3 अक्टूबर 2021 (00:05 IST)

राजस्थान ने रोका चेन्नई का विजयी रथ, 7 विकेट से हराकर सुधारी रन रेट

राजस्थान ने रोका चेन्नई का विजयी रथ, 7 विकेट से हराकर सुधारी रन रेट - Shivam Dube guides Rajasthan Royals to 8 wkt victory
189 रनों के लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान रॉयल्स ने जब पहाड़ जैसे लक्ष्य का पीछा किया तो एक अलग राजस्थान आज अपने फैंस को दिखी। दोनों ही सलामी बल्लेबाजों यशस्वी जायसवाल और इविन लुईस ने इतनी तेजी से रन बनाए कि पहले 6 ओवर में टीम 80 पार हो गई।
जब दोनों आउट हुए तो स्ट्रोक्स खेलने की जिम्मेदारी शिवम दुबे ने संभाली। संजू सैमसन और दुबे ने रनों की गति को कम नहीं होने दी। राजस्थान ने ना केवल चेन्नई सुपर किंग्स का आईपीएल के दूसरे भाग में विजयी रथ को रोका बल्कि तेजी से लक्ष्य का पीछा कर अपनी रन रेट भी सुधारी जिससे उनकी इस टूर्नामेंट के प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद अब तक बरकरार है।

लक्ष्य बड़ा था लेकिन राजस्थान ने जायसवाल और शिवम दुबे के आतिशी अर्धशतकों से 17.3 ओवर में तीन विकेट पर 190 रन बनाकर मैच जीत लिया। राजस्थान की 12 मैचों में यह पांचवीं जीत रही और वह 10 अंकों के साथ तालिका में मुंबई को सातवें स्थान पर छोड़कर छठे स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई को 12 मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा लेकिन वह तालिका में चोटी के स्थान पर बना हुआ है।

राजस्थान के लिए पहले जायसवाल ने 21 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्कों की मदद से 50 रन ठोक दिए । जायसवाल और एविन लुइस ने ओपनिंग साझेदारी में 77 रन ठोककर राजस्थान की जीत का आधार तैयार कर दिया। लुइस ने 12 गेंदों पर 27 रन में दो चौके और दो छक्के लगाए। जायसवाल इसके चार रन बाद अपना अर्धशतक पूरा करने के उपरान्त केएम आसिफ की गेंद पर विकेटकीपर महेंद्र सिंह धोनी को कैच दे बैठे।

जायसवाल का विकेट गिरने के बाद शिवम दुबे ने कप्तान संजू सैमसन के साथ मात्र 58 गेंदों पर 89 रन की साझेदारी कर राजस्थान को जीत की दहलीज़ पर ला दिया। सैमसन 24 गेंदों में चार चौकों के सहारे 28 रन बनाकर ठाकुर का दूसरा शिकार बने। सैमसन का विकेट 170 के स्कोर पर गिरा। लेकिन शिवम दुबे पर इसका कोई असर नहीं पड़ा और उन्होंने 17.3 ओवर में राजस्थान को जीत दिला दी। दुबे ने 42 गेंदों पर नाबाद 64 रन में चार चौके और चार छक्के लगाए। ग्लेन फिलिप्स आठ गेंदों में एक चौके और एक छक्के की मदद से 14 रन बनाकर नाबाद रहे।

प्लेयर ऑफ द मैच बने गायकवाड ने पारी की आखिरी गेंद पर मुस्ताफिजुर रहमान की गेंद पर छक्का मारकर आईपीएल में अपना पहला शतक पूरा किया। गायकवाड ने 60 गेंदों पर नाबाद 101 रन में नौ चौके और पांच छक्के लगाए। गायकवाड ने रवींद्र जडेजा के साथ पांचवें विकेट के लिए मात्र 22 गेंदों में 55 रन की अविजित साझेदारी की। जडेजा ने 15 गेंदों पर नाबाद 32 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया।

गायकवाड का यह शतक चेन्नई की तरफ से राजस्थान के खिलाफ तीसरा शतक था। आईपीएल में राजस्थान के खिलाफ यह सातवां शतक बना और इसके साथ ही वह 24 साल 244 दिनों की उम्र में चेन्नई के सबसे युवा शतकधारी बन गए। चेन्नई की तरफ से आईपीएल में यह नौंवां शतक बना। गायकवाड अपने इस शतक के साथ इस आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए और उन्होंने सबसे पहले टूर्नामेंट में 500 रन पूरे करने की उपलब्धि भी हासिल कर ली।

गायकवाड ने फाफ डू प्लेसिस के साथ ओपनिंग साझेदारी में 47 रन और मोईन अली के साथ तीसरे विकेट की साझेदारी में 57 रन जोड़े। डू प्लेसिस ने 19 गेंदों पर 25 रन में दो चौके और एक छक्का लगाया जबकि मोईन ने 17 गेंदों पर 21 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। सुरेश रैना तीन और अम्बाती रायुडू दो रन बन आकर आउट हुए। राजस्थान की तरफ से लेग स्पिनर राहुल तेवतिया ने 39 रन पर सर्वाधिक तीन विकेट लिए।
ये भी पढ़ें
IPL 2021 : मैक्सवेल का अर्द्धशतक, RCB ने पंजाब को जीत के लिए दिया 165 रनों का लक्ष्य