शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Sanju Samson feels Rajasthan made a mug out of themseleves, Kohli lauds team
Written By
Last Updated : गुरुवार, 30 सितम्बर 2021 (13:51 IST)

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा मजाक बना दिया, कप्तान कोहली ने खिलाड़ियों की तारीफ में बांधे पुल

राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने कहा मजाक बना दिया, कप्तान कोहली ने खिलाड़ियों की तारीफ में बांधे पुल - Sanju Samson feels Rajasthan made a mug out of themseleves, Kohli lauds team
दुबई:राजस्थान रॉयल्स की हार पर कप्तान संजू सैमसन निराश दिखे और बैंगलोर से मिली हार का ठीकरा अपने बल्लेबाजों पर फोड़ा जिन्होंने अच्छी शरुआत के बावजूद बैंगलोर को बड़े स्कोर तक नहीं पहुंचाया। इस हार के बाद राजस्थान के लिए प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद ना के बराबर हो गई है।

समैसन ने कहा कि ‘‘हमारी शुरुआत अच्छी रही लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा पाये। मध्यक्रम के बल्लेबाजों को अधिक आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। हमारे बल्लेबाजों ने गलत टाइमिंग से शॉट खेलकर विकेट गंवाये।’’ सच कहूं तो हमने एक सप्ताह में बहुत मेहनत की थी, हम एक फ्रेंचाइजी के तौर पर वापसी करना चाहते थे। हम खुश हैं कि हमने इस मकसद के साथ गेंदबाजी की। हमारे पास खोने के लिए कुछ नहीं है। इससे जिस तरह की हमें आजादी मिली है, उसकी वजह से हमने कई मजाकिया चीज़ें भी देखी हैं। हम आखिरी मैच तक लड़ना चाहते हैं।"
वहीं विराट कोहली ने अपने खिलाड़ियों के प्रदर्शन और वापसी की वाहवाही की और वह इस जीत से खुश दिखे क्योंकि इस जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जीत की और एक और कदम बढ़ा दिया है।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) के कप्तान विराट कोहली ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच में धमाकेदार जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए बुधवार को यहां कहा कि लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में वापसी करना टीम के लिये अच्छा संकेत है।

आरसीबी ने रॉयल्स को अंतिम नौ ओवर में केवल 49 रन बनाने दिये और इस बीच आठ विकेट लिये। रॉयल्स नौ विकेट पर 149 रन ही बना पाया। आरसीबी ने 17.1 ओवर में तीन विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर दिया।कोहली ने मैच के बाद कहा, ‘‘हमने लगातार दो मैचों में गेंदबाजी में शानदार वापसी की जो कि अच्छा संकेत हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि यदि गेंदबाजी करते समय धैर्य बनाये रखते हैं तो आप सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं। दोनों मैचों में विरोधी टीम ने पावरप्ले में बिना किसी नुकसान के 56 रन बनाये लेकिन दोनों मैचों में हमने विकेट लेकर विरोधी टीम को मजबूत स्कोर नहीं बनाने दिया।’’

आरसीबी के गेंदबाजों ने पिछले मैच में मुंबई इंडियन्स को अच्छी शुरुआत का फायदा नहीं उठाने दिया था और उसकी टीम को 111 रन पर आउट करके अपनी टीम को 54 रन से जीत दिलायी थी।

कोहली ने कहा, ‘‘हम जानते हैं कि हमारे पास जिस तरह का गेंदबाजी आक्रमण है, अगर हम विकेट लेते हैं तो विकल्प खुल जाएंगे। जब आप दो अंक की तलाश में रहते हो तो बल्लेबाज के तौर पर बहुत अधिक जोखिम नहीं ले सकते हो इसलिए हमने बल्लेबाजों की गलतियों पर ध्यान दिया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लिये दो चीजें अच्छी रही। बीच के ओवरों की अच्छी गेंदबाजी और बल्लेबाजी में बेहतर शुरुआत। मैंने और देवदत्त पडिक्कल ने अच्छी शुरुआत दी ताकि मैक्सवेल, श्रीकर भरत और डिविलियर्स इसका फायदा उठा सकें।’’युजवेंद्र चहल ने चार ओवर में 18 रन देकर दो विकेट लिये और उन्हें मैन आफ द मैच चुना गया। गौरतलब है कि आल राउंडर ग्लेन मैक्सवेल के शानदार नाबाद 50 रन की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु राजस्थान रॉयल्स को एकतरफा अंदाज में बुधवार को सात विकेट से पीटकर आईपीएल के प्लेऑफ की दहलीज पर पहुंच गए।

राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों से मिली बेहतरीन शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन ही बना सकी जबकि बेंगलुरु ने 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 153 रन बनाकर 11 मैचों में अपनी सातवीं जीत हासिल की और 14 अंकों के साथ प्लेऑफ में जगह बनाने की दहलीज पर पहुंच गया।
ये भी पढ़ें
अश्विन ने मॉर्गन और साउदी को लताड़ा, कहा मुझे मत सिखाओ नैतिकता का पाठ