• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. 10 takeaways of Rajasthan and Bangalore match
Written By
Last Modified: बुधवार, 29 सितम्बर 2021 (23:38 IST)

बैंगलोर से तिगुने छक्के लगाकर भी मैच हारी राजस्थान, यह है इस मैच की 10 बड़ी बातें

बैंगलोर से तिगुने छक्के लगाकर भी मैच हारी राजस्थान, यह है इस मैच की 10 बड़ी बातें - 10 takeaways of Rajasthan and Bangalore match
राजस्थान को 149 पर समेटने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को खासी दिक्कत का सामना नहीं करना पड़ा। विराट कोहली और देवदत्त पडीकल ने शुरुआत से ही तेजी से रन बनाना शुरु किया।

देवदत्त पड्डीकल (25) को मुस्तफिजुर रहमान ने बोल्ड कर दिया इसके बाद विराट कोहली भी रियान पराग के डायरेक्ट हिट पर रन आउट हो गए। हालांकि इससे रनों की गति पर कोई असर नहीं पड़ा।

इसके बाद विकेटकीपर भरत और ग्लेन मैक्सवेल के बीच 69 रनों की साझेदारी हुई जिससे मैच बैंगलोर के कब्जे में आ गया। एबी डीविलियर्स ने चौका मारकर बैंगलोर की जीत की औपचारिकता पूरी कर दी और टीम को 7 विकेट से जीत दिला दी।ग्लेन मैक्सवेल ने महज 30 गेंदो में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 50 रन बनाए।

आइए जान लेते हैं इस मैच की 10 बड़ी बातें

1) राजस्थान रॉयल्स रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से आईपीएल में लगातार चौथी बार हारा।

2) राजस्थान की ओर से इविन लुईस ने अपना पहला अर्धशतक 58 जड़ा।

3) संजू सैमसन 23 रन बनाकर शिखर धवन से औरेंज कैप लेने में नाकाम रहे।

4) दोनों ही टीमों ने 7 गेंदबाजों का उपयोग किया।

5) राजस्थान के 8 बल्लेबाजों ने अपना विकेट कैच देकर गंवाया।

6) हर्षल पटेल ने अंतिम ओवर में 3 विकेट लिए और पांचवी बार बैंगलोर के लिए 3 विकेट चटकाए।

7) ग्लेन मैक्सवेल ने टी-20 क्रिकेट में 7000 रन पूरे किए।

8) राजस्थान रॉयल्स का सिर्फ एक ही गेंदबाज सफल रहा- मुस्तफिजुर रहमान।

9) राजस्थान की टीम ने 7 छक्के लगाए और पंजाब की टीम ने 2 छक्के लगाए, फिर भी पंजाब मैच जीतने में सफल रही।

10) क्रिस मॉरिस ने 4 ओवरों में 50 रन दिए। वह इस मैच के सबसे महंगे गेंदबाज बने।
ये भी पढ़ें
मैच प्रिव्यू: सनराइजर्स हैदराबाद के सामने चेन्नई सुपर किंग्स से निपटने की पहाड़ जैसी चुनौती