हर्षल पटेल बने RCB के सबसे सफल गेंदबाज, अंतिम ओवर में लिए 3 विकेट
इविन लुईस (57) और यशस्वी जायसवाल (31) की पारियों की बदौलत भी राजस्थान बैंगलोर के सामने बड़ा स्कोर बनाने में नाकामयाब रही। राजस्थान एक समय पर 11 ओवरों में 101 रन बना चुकी थी और 200 के स्कोर की ओर देख रही थी।राजस्थान रॉयल्स की टीम अपने सलामी बल्लेबाजों से मिली बेहतरीन शुरुआत का फायदा नहीं उठा सकी और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ बुधवार को आईपीएल मुकाबले में 20 ओवर में नौ विकेट पर 149 रन ही बना सकी।
लुइस का विकेट 12वें ओवर की पहली गेंद पर टीम के 100 रन के स्कोर पर गिरा लेकिन इसके बाद के बल्लेबाज रन गति को तेज नहीं कर पाए। लुइस ने 37 गेंदों पर 58 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए। जायसवाल ने 22 गेंदों पर 31 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए।
तभी विराट कोहली ने शाहबाज नदीम को गेंद थमा दी। नदीम ने अपनी पहली ही गेंद पर संजू सैमसन (19) और फिर तेवतिया को आउट कर मैच में बैंगलोर की वापसी करवा दी।
कप्तान संजू सैमसन 15 गेंदों में दो छक्कों के सहारे 19 रन बनाकर चौथे बल्लेबाज के रूप में टीम के 113 रन के स्कोर पर आउट हुए। इससे पहले महिपाल लोमरोर भी इसी स्कोर पर आउट हुए। लोमरोर को चहल ने आउट किया जबकि सैमसन का शिकार शाहबाज अहमद ने किया। शाहबाज ने अपने इस ओवर की आखिरी गेंद पर राहुल तेवतिया को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया।
लियाम लिविंगस्टोन छह रन बनाकर चहल की गेंद पर 17 वें ओवर में आउट हुए। क्रिस मौरिस ने 11 गेंदों में दो चौकों के सहारे 14 रन बनाये। बेंगलुरु की तरफ से हर्षल पटेल ने 34 रन पर तीन विकेट लिए जबकि चहल और शाहबाज ने दो-दो विकेट हासिल किये।
हालात यह हो गए कि संजू सैमसन के आउट होने के बाद 5 ओवर तक राजस्थान चौका मारने में विफल रहा।रही सही कसर हर्षल पटेल ने पूरी कर दी जिन्होंने अंतिम ओवर में 3 विकेट चटकाए। वह एक बार फिर हैट्रिक लेने के करीब थे लेकिन अंतिम ओवर की इस तिकड़ी ने राजस्थान को 149 रनों पर रोक दिया।
हर्षल पटेल ने इसके साथ कुछ रिकॉर्ड भी तोड़े। हर्षल सबसे ज्यादा आईपीएल विकेट लेने वाले अनकैप्ड गेंदबाज बन गए हैं। एक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सबसे सफल गेंदबाज भी वह बन गए हैं।
उन्होंने 26 विकेट ले लिए हैं अब वह किसी भी सीजन में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज से सिर्फ 7 विकेट दूर हैं। चेन्नई सुपर किंग्स के डेवन ब्रावो ने इससे पहले 32 विकेट चटकाए हैं।