• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Mumbai Indians and Sunrisers Hyderbad fantasy preview
Written By
Last Updated : शनिवार, 17 अप्रैल 2021 (17:03 IST)

मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में

मुंबई इंडियन्स और सनराइजर्स हैदराबाद के इन खिलाड़ियों को लिया जा सकता है फैंटेसी टीम में - Mumbai Indians and Sunrisers Hyderbad fantasy preview
गत चैंपियन मुंबई इंडियंस और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमें शनिवार को यहां होने वाले आईपीएल मुकाबले में चेन्नई की मुश्किल पिच पर जूझेंगी।
 
मुंबई ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से पहला मैच गंवाने के बाद अपने दूसरे मैच में शानदार वापसी करते हुए कोलकाता नाईट राइडर्स को 10 रन से पराजित किया था जबकि हैदराबाद की टीम अपने पहले मुकाबले में कोलकाता के खिलाफ 10 रन से और बेंगलुरु के खिलाफ मात्र छह रन से पराजित हो गयी। 
 
चेन्नई में अब तक खेले गए मैचों में जीतने वाली टीमों ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया है लेकिन वे जीतने में सफल रही हैं। मुंबई ने टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला चेन्नई में बेंगलुरु टीम से आखिरी गेंद पर दो विकेट से गंवाया था। लेकिन उसने चेन्नई में अपना दूसरा मुकाबला 10 रन से जीता था। मुंबई ने 152 रन बनाने के बावजूद कोलकाता को 142 रन पर रोक दिया था। 
 
ऐसे में पूरा टीम कॉम्बिनेशन पिच और टॉस को देखते हुए बनना होगा। मुंबई इंडियन्स के 6 से ज्यादा खिलाड़ी अपनी फैंटेसी टीम में नहीं रखने चाहिए क्योंकि पासा कभी भी पलट सकता है। अब नजर डाल लेते हैं कि किन खिलाड़ियों को किस वर्ग में लेने से फैेटेसी टीम में जुड़ सकते हैं ज्यादा अंक।
 
विकेटकीपर - इस वर्ग में विकल्पों की भरमार है। मुंबई इंडियन्स के क्विंटन डि कॉक है, ईशान किशन हैं। वहीं सनराइजर्स हैदराबाद की टीम में जॉनी बेरेस्टो और रिद्दीमान साहा है। फॉर्म के हिसाब से जॉनी बेरेस्टो को टीम मेें लेना सही है। डि कॉक को भी टीम में लिया जा सकता है ईशान किशन भी कभी भी विस्फोटक पारी खेल सकते हैं तो उन्हें इस वर्ग में रखना चाहिए.
 
बल्लेबाज- रोहित शर्मा बल्ले से अभी तक उस रंग में नहीं दिखे हैं लेकिन वह कभी भी बड़ी पारी खेलकर चौंका सकते है। डेविड वॉर्नर भी फॉर्म में आ चुके है। इस वर्ग में तीसरा बल्लेबाज हो सकता है सूर्यकुमार यादव। अगर केन विलियम्सन अंतिम ग्यारह में खेलते हैं तो यादव को ड्रॉप करके विलियम्सन को टीम में लिया जा सकता है।
 
ऑलराउंडर- पिछले मैच में 2 विकेट चटकाने वाले जेसन होल्डर को टीम में लेना चाहिए। वहीं मुंबई इंडियन्स के हार्दिक पांड्या का भी चयन फैंटेसी टीम में होना चाहिए। पिच धीमा खेलेगी इस कारण अगर मोहमम्द नबी अंतिम ग्यारह का हिसास हों तो होल्डर की जगह उनको खिलाया जा सकता है।
 
गेंदबाज- चेन्नई की पिच पर गेंद रुक कर आ रही है, ऐसे में जितना हो सके टीम में स्पिन गेंदबाज खिलाएं। हैदराबाद के राशिद खान को तो इस टीम का हिस्सा होना ही है। पिछले मैच में 4 विकेट लेने वाले राहुल चाहर को भी टीम में लेना चाहिए। इसके बाद अगर और कोई स्पिनर नहीं ध्यान में आता तो तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के साथ जाया जा सकता है वह अपनी धीमी गेंदो से बल्लेबाज को खूब छकाते हैं। (वेबदुनिया डेस्क)


(अलग अलग फैंटेसी प्लेटफॉर्म पर खिलाड़ियों के अलग अलग अंक होते हैं इस कारण कुल अंको के हिसाब से अपनी टीम बनाए) 
ये भी पढ़ें
IPL 2021:पहले दिन से ही गेंद बल्ले पर भारी, इन 4 गेंदबाजों ने ढाया कहर