लेकिन जब टॉस हुआ तो सबका ध्यान रोहित शर्मा से हटकर हैदराबाद के कप्तान पर जा टिका।
रोहित के खिलाफ केन विलियमसन नहीं बल्कि मनीष पांडे खड़े थे। मनीष पांडे पिछले मैच में हैदराबाद टीम का हिस्सा तक नहीं थे और उन्हें ना केवल खिलाया गया बल्कि कप्तान भी बना दिया गया।
इस सीजन हैदराबाद ने यह तीसरा कप्तान बदला है। पहले 6 मैचों में डेविड वॉर्नर ने टीम की कमान संभाली और आईपीएल 2021 के पहले भाग के खत्म होने से पहले ही न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को कप्तानी थमाई गई थी।
सनराईजर्स हैदराबाद के अंतिम मैच में मनीष पांडे को कप्तानी सौंपी गई। मनीष पांडे ने टॉस के वक्त बताया कि केन विलियम्सन चोटिल हैं और वह अंतिम मैच नहीं खेल पाएंगे।
सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तानी करने वाले मनीष पांडे आठवें और तीसरे भारतीय खिलाड़ी हैं। उनको लेकर कुछ ऐसे ट्वीट्स ट्विटर पर देखे गए। (वेबदुनिया डेस्क)
Manish pandey captain ah
pic.twitter.com/Q2uxVOVZGN — R R (@RacchaRidhvik) October 8, 2021
Manish Pandey directly called into the #SRH playing XI and made the captain pic.twitter.com/1RAKiHUWoZ
— Titu Mama (@TituTweets_) October 8, 2021
Ambani's cheque clears
— Div (@div_yumm) October 8, 2021
Manish Pandey walks in team as captain.
Kane got injured. Manish Pandey leading SRH #MIvsSRH pic.twitter.com/lfhIlvWsxJ
— Aman Jain (@aman_jainnnn) October 8, 2021
Manish Pandey wilding pic.twitter.com/3wALV8TDnl
— santanu (@129atLords) October 8, 2021