• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Uphill task for Mumbai against Hyderabad to book a playoff berth
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 8 अक्टूबर 2021 (10:47 IST)

मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत की दरकार, जानिए समीकरण

मुंबई को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए हैदराबाद के खिलाफ रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत की दरकार, जानिए समीकरण - Uphill task for Mumbai against Hyderabad to book a playoff berth
अबुधाबी:पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस को आईपीएल प्लेआफ में जगह बनाने के लिये शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ ‘करो या मरो’ मैच अब लगभग एक औपचारिकता बन गया है। राजस्थान रॉयल्स को आठ विकेट से हराने के बाद मुंबई अब 13 मैचों में 12 अंक लेकर पांचवें स्थान पर है। उसका नेट रनरेट माइनस 0.048 है।

लेकिन राजस्थान को कल हुए मुकाबले में कोलकाता ने 86 रनों से एक बड़ी जीत दर्ज की। कोलकाता नाइट राइडर्स का रनरेट प्लस 0 . 294 है जो 14 मैचों में 14 अंक लेकर चौथे स्थान पर है।

रॉयल्स को हराने पर केकेआर के 14 अंक तो हो ही गए हैं और उनका (.58) रनरेट और भी ज्यादा बेहतर हो गया है। ऐसे में मुंबई जीत भी जाती है तो उसके लिये क्वालीफाई करना मुश्किल होगा क्योंकि केकेआर और उसके नेट रनरेट में काफी अंतर है।

ऐसे मुंबई पहुंच सकता है प्लेऑफ में

मुंबई और कोलकाता में नेट रन रेट का बहुत बड़ा फासला है। इसके लिए मुंबई को हैदराबाद के ऊपर 171 रनों से जीत की दरकार रहेगी। किसी भी स्थिती में सबसे पहले तो मुंबई को पहले बल्लेबाजी करनी होगी। अगर हैदराबाद टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर लेता है तो मुंबई आधिकारक तौर पर वहीं बाहर हो जाएगी और कोलकाता प्लेऑफ में पहुंच जाएगी।

मुंबई को पहले बल्लेबाजी करते हुए कम से कम 230 रन बनाने होंगे ताकि हैदराबाद को 60 रनों से कम के स्कोर पर निपटाया जा सके। जितने ज्यादा रन मुंबई पहले बल्लेबाजी करते हुए बनाता है उतने ही ज्यादा रन मुंबई के गेंदबाजों को डिफेंड करने के लिए मिलेंगे।

हैदराबाद पर बीस लगती है मुंबई की टीम

रोहित (363 रन) को एक बार फिर मोर्चे से अगुवाई करनी होगी। उन्हें अच्छी शुरूआत को बड़े स्कोर में बदलना होगा जो इस आईपीएल में वह नहीं कर पा रहे। वहीं रॉयल्स के खिलाफ आक्रामक अर्धशतक लगाकर ईशान किशन का आत्मविश्वास बढा होगा।

मुंबई का मध्यक्रम खराब फॉर्म में है। बेहद प्रतिभाशाली सूर्यकुमार यादव (235 रन), हरफनमौला हार्दिन पंड्या (117 रन), कीरोन पोलार्ड (232 रन) और सौरभ तिवारी (115 रन) को अच्छा प्रदर्शन करना होगा।

मुंबई टीम प्रबंधन हालांकि अपने गेंदबाजों के प्रदर्शन से खुश होगा जिसने पिछले मैच में रॉयल्स को 90 रन पर आउट कर दिया था । तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह अब तक 19 विकेट ले चुके हैं। वहीं पिछले मैच में नाथन कूल्टर नाइल ने चार विकेट चटकाये थे। ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर जयंत यादव से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी।

दूसरी ओर प्लेआफ की दौड़ से पहले ही बाहर हो चुकी सनराइजर्स जीत के साथ विदा लेना चाहेगी। कप्तान केन विलियमसन ने पिछले मैच में शानदार प्रदर्शन किया और वह इस लय को कायम रखना चाहेंगे। जैसन रॉय , अभिषेक शर्मा, प्रियम गर्ग, अब्दुल समद और रिधिमान साहा से भी सहयोग की दरकार होगी।

मुंबई इंडियन्स: रोहित शर्मा (कप्तान) क्विंटन डिकॉक, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, आदित्य तारे, अनमोलप्रीत सिंह, क्रिस लिन, सौरभ तिवारी, अनुकुल रॉय, अर्जुन तेंदुलकर, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, जेम्स नीशाम, जयंत यादव, कीरोन पोलार्ड , मार्को जानसेन, युद्धवीर सिंह, एडम मिल्ने, धवल कुलकर्णी, जसप्रीत बुमराह, मोहसिन खान, नाथन कूल्टर-नाइल, पीयूष चावला, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट।

सनराइजर्स हैदराबाद: केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वार्नर, मनीष पांडे, शेरफेन रदरफोर्ड, रिद्धिमान साहा , श्रीवत्स गोस्वामी, राशिद खान, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, अभिषेक शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, सिद्धार्थ कौल, खलील अहमद, उरमान मलिक, बासिल थम्पी, संदीप शर्मा, शाहबाज नदीम, अब्दुल समद, जे सुचित, जेसन होल्डर, विराट सिंह, प्रियम गर्ग, केदार जाधव, मुजीब-उर-रहमान, जैसन रॉय।

मैच शाम 7.30 से शुरू होगा ।
ये भी पढ़ें
रमीज राजा ने दिखाई बेबसी, 'भारतीय प्रधानमंत्री चाहें तो कल बंद करवा देंगे पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड' (वीडियो)