मंगलवार, 1 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2021
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Australian cricketer will go to Maldives by chartered flights
Written By
Last Modified: बुधवार, 5 मई 2021 (20:17 IST)

IPL 2021 : चार्टर्ड उड़ानों से मालदीव जाएंगे ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर

IPL 2021
कोलकाता। आईपीएल में भाग लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर जल्दी ही चार्टर्ड विमान से मालदीव रवाना होंगे जहां वे ऑस्ट्रेलियाई सीमा के खुलने का इंतजार करेंगे। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। ऑस्ट्रेलिया ने कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी की दूसरी लहर से जूझ रहे भारत से आने वालों के लिए 15 मई तक यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया है।

ऑस्ट्रेलिया के 38 सदस्‍यीय दल में खिलाड़ी, कोच, अंपायर, कमेंटेटर शामिल हैं जो अब मालदीव में इंतजार करेंगे। केकेआर टीम के एक अधिकारी ने कहा,सभी ऑस्ट्रेलियाई आज से दिल्ली में जुटना शुरू हो गए हैं और वे चार्टर्ड विमानों से मालदीव रवाना होंगे।

चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजी कोच माइक हसी को भारत में रूकना होगा जो कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। क्रिकेटर से कमेंटेटर बने माइकल स्लेटर पहले ही मालदीव पहुंच गए हैं। आईपीएल आयोजकों ने चार भारतीय खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मंगलवार को लीग अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी।(भाषा)
ये भी पढ़ें
मैरीकॉम कर रहीं टोक्‍यो ओलंपिक की तैयारी, एएसआई पुणे में करेंगी अभ्यास