मंगलवार, 21 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Virat Kohlis out of the box fitness cum dance video goes viral
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020 (14:07 IST)

कसरत है या डांस ? मैच से पहले विराट का यह (वीडियो) हुआ वायरल

कसरत है या डांस ? मैच से पहले विराट का यह (वीडियो) हुआ वायरल - Virat Kohlis out of the box fitness cum dance video goes viral
विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से ज्यादा अपनी फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। यही कारण है कि समय समय पर उनकी फील्डिंग के कसीदे गढ़े जाते हैं। वह अपनी एक्सरसाइज या कसरत में भी विविधता रखते हैं। कल पंजाब से हुए मैच के पहले उन्होंने अपने वार्म अप में कुछ ऐसा दिखाया।
पंजाब के खिलाफ रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने 33 गेंदो में 48 रनों  की पारी खेली जिसमें 6 चौके शामिल थे। 8 मैचों में विराट कोहली 60 की औसत से 304 रन बना चुके हैं। इसके अलावा विराट की कप्तानी भी कल आलोचनाओं के घेरे में रही। सुंदर और दुबे को एबी से पहले बल्ला थमाने पर सब ही हैरान थे। 
 
लेकिन इससे पहले विराट ने अपनी अनोखी एक्सरसाइज से सबको हैरान कर दिया।इस वीडियो में विराट कसरत के साथ साथ डांस भी करते हुए नजर आ रहे हैं। जैसे ही यह वीडियो ट्विटर पर आया ट्रोल्स ने इसके बहुत से वर्जन बना बना कर अपलोड करना शुरु दिए।
सूत्रों के अनुसार विराट कोहली ने कार्डी बी का वैप चैलेंज लिया था जिसके बाद उन्होंने यह प्रयोग अपनी कसरत में शामिल किया। (वेबदुनिया डेस्क)
ये भी पढ़ें
दिनेश कार्तिक ने छोड़ी KKR की कप्तानी, इयान मॉर्गन को टीम की कमान