शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. SRH captain Warner sad after losing to Delhi in IPL
Written By
Last Updated : सोमवार, 9 नवंबर 2020 (00:21 IST)

IPL 2020 : डेविड वॉर्नर ने हार का ठीकरा कैच छोड़ने और लचर प्रदर्शन पर फोड़ा

IPL 2020 : डेविड वॉर्नर ने हार का ठीकरा कैच छोड़ने और लचर प्रदर्शन पर फोड़ा - SRH captain Warner sad after losing to Delhi in IPL
अबु धाबी। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान डेविड वॉर्नर (David warner) ने आईपीएल 2020 (IPL 2020) के दूसरे क्वालिफायर (Qualifier 2) मैच में दिल्ली कैपिटल्स (DC) के हाथों 17 रनों से हारकर फाइनल चूकने पर दु:खी हैं। उन्होंने हार का ठीकरा कैच छोड़ने और लचर प्रदर्शन पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि इस तरह के प्रदर्शन से वे आईपीएल में चैम्पियन बनने के हकदार बिलकुल भी नहीं थे।
 
वॉर्नर ने कहा, अगर आप कैच छोड़ते हो और मौके गंवाते हो तो फिर जीत हासिल नहीं कर सकते हो। मुझे लगता है कि गेंदबाजी और बल्लेबाजी में खराब शुरुआत के बाद हमने वापसी की लेकिन क्षेत्ररक्षण में हमारा रवैया हार का कारण बना। 
दिल्ली के दोनों सलामी बल्लेबाजों मार्कस स्टोइनिस और शिखर धवन के कैच छूटे जबकि कुछ आसान रन भी दिए गए। दिल्ली ने इसका फायदा उठाकर 3 विकेट पर 189 रन बनाए। इसके जवाब में सनराइजर्स 8 विकेट पर 172 रन ही बना पाया।
 
वार्नर ने हालांकि आईपीएल में अपने अभियान पर संतोष व्यक्त किया और कहा कि तीसरे स्थान पर रहना उनकी टीम के लिए गर्व की बात है क्योंकि किसी ने भी यह अनुमान नहीं लगाया था कि उनकी टीम यहां तक पहुंचेगी।
 
उन्होंने कहा, पहली बात तो यह है कि हमें शुरू में किसी ने दावेदार नहीं बताया था। हर कोई मुंबई इंडियन्स, दिल्ली और आरसीबी की बात कर रहा था। मुझे अपने अभियान पर वास्तव में गर्व है। चोटें भी मसला रही लेकिन आपको इसके साथ आगे बढ़ना होता है। आज हम जहां हैं उस पर मुझे गर्व है।
ये भी पढ़ें
IPL-2020 : कीरोन पोलार्ड बोले- पांड्‍या बंधुओं से संबंधों की झलक क्रिकेट मैदान पर दिखती है...