शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kieron Pollard said, A glimpse of the relationship with the Pandya brothers is seen on the cricket ground
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 नवंबर 2020 (00:25 IST)

IPL-2020 : कीरोन पोलार्ड बोले- पांड्‍या बंधुओं से संबंधों की झलक क्रिकेट मैदान पर दिखती है...

IPL-2020 : कीरोन पोलार्ड बोले- पांड्‍या बंधुओं से संबंधों की झलक क्रिकेट मैदान पर दिखती है... - Kieron Pollard said, A glimpse of the relationship with the Pandya brothers is seen on the cricket ground
अबुधाबी। मुंबई इंडियंस (Indians) के आक्रामक बल्लेबाज कीरोन पोलार्ड (Kieron Pollard) ने कहा कि पांड्‍या बंधुओं (हार्दिक और कृणाल) के साथ उनका रिश्ता सांस्कृतिक सीमाओं से परे है और विस्फोटक बल्लेबाजी उन कई समानताओं में से एक है जो वे आपस में साझा करते हैं।

गत चैंपियन मुंबई इंडियंस छठी बार इंडियन प्रीमियर लीग के फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। इस अभियान में इन तीनों खिलाड़ियों ने अहम भूमिका निभाई। मुंबई इंडियंस के ट्विटर हैंडल पर जारी वीडियो में वेस्टइंडीज के इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा, जैसा कि मैं हमेशा कहता हूं कि हमारे पास हार्दिक पांड्‍या हैं और फिर एक उससे भी समझदार पांड्‍या (कृणाल) हैं। हमारा मैदान से बाहर जो रिश्ता है वह हम क्रिकेट के मैदान में लेकर जाते हैं।

इस हरफनमौला खिलाड़ी ने कहा, दूसरों की मदद करने के मामले में हम उसी तरह भावनाओं को साझा करते हैं, जैसे हम हैं। पोलार्ड के अनुसार, आत्मविश्वास और खुद का समर्थन करने के मामले में वह और हार्दिक एक समान हैं। दोनों बड़े शॉट खासकर छक्के लगाने की क्षमता के लिए जाने जाते हैं।

मुंबई इंडियंस के उपकप्तान ने कहा, वे (पांड्‍या बंधु) खुले दिमाग के हैं और अपनी बात को रखने के लिए जाने जाते हैं। हार्दिक जिस तरह से अपना समर्थन करते हैं और जैसा आत्मविश्वास दिखाते हैं, वह मुझसे काफी मिलता-जुलता है।
पोलार्ड ने आईपीएल के मौजूदा सत्र में अब तब 259 रन बनाए हैं, जबकि हार्दिक ने 278 रन बनाए हैं, जिसमें 25 छक्के शामिल हैं।(भाषा)
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : दिल्ली ने पहली बार फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, हैदराबाद को 17 रनों से हराया