रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab IPL match Live Score
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : सोमवार, 28 सितम्बर 2020 (07:11 IST)

RR vs KXIP IPL 2020 Score : राहुल तेवतिया के छक्कों की बारिश से राजस्थान की रोमांचक जीत

RR vs KXIP IPL 2020 Score : राहुल तेवतिया के छक्कों की बारिश से राजस्थान की रोमांचक जीत - Rajasthan Royals vs Kings XI Punjab IPL  match Live Score
File Photo : Sanju Samson
शारजाह। आईपीएल 2020 (IPL 2020) के नौंवे मैच में आज राजस्थान रॉयल्स (RR) ने सांस रोक देने वाले मैच में किंग्स इलेवन पंजाब को 4 विकेट से हरा दिया। राहुल तेवतिया ने एक ओवर में 5 छक्के उड़ाकर मैच की तस्वीर ही बदल डाली। वे 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान के लिए संजू सैमसन (85) और स्टीव स्मिथ ने 50 रन की पारी खेली। 
 
यह मैच कितना रोमाचंक रहा होगा, इसका अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि अंतिम लम्हों में राजस्थान को 9 गेंदों पर 9, 8 गेंदों पर 8 और 7 गेंदों पर 2 रन की जरूरत थी। राजस्थान ने 19.3 ओवर में 226 रन बनाकर सबसे बड़े लक्ष्य को 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इससे पहले मयंक अग्रवाल के शतक (106) और केएल राहुल के 69 रनों की मदद से पंजाब ने 2 विकेट पर 223 रन बनाए थे। मैच के हाईलाइट्‍स...

शेल्‍डन कॉटरेल ने लुटाए 52 रन : किंग्स इलेवन पंजाब के तेज गेंदबाज शेल्‍डन कॉटरेल सबसे महंगे साबित हुए। उन्होंने 3 ओवर में 52 रन लुटाकर 1 विकेट हासिल किया। उन्हीं के 17वें ओवर में राहुल तेवतिया ने 5 छक्के जड़े थे, जिससे राजस्थान हारी हुई बाजी जीतने में सफल रहा। मोहम्मद शमी ने 4 ओवर में 53 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। 

राजस्थान रॉयल्स 4 विकेट से जीता : राजस्थान ने यह रोमांचक मैच 4 विकेट से जीत लिया है। 19.3 ओवर में राजस्थान का स्कोर 6 विकेट खोकर 226 रन। जोफ्रा आर्चर 3 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। 

राहुल तेवतिया 31 गेंदों पर 53 रन बनाकर आउट : शमी की गेंद पर राहुल तेवतिया 53 रन बनाकर आउट हो गए। राहुल मैच को राजस्थान की झोली में डाल चुके हैं। शेष 7 गेंदों पर राजस्थान जीत से केवल 2 रन दूर है। राहुल ने केवल 31 गेंदों का सामना किया और 7 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। 19.2 ओवर में राजस्थान का स्कोर 6 विकेट खोकर 222 रन।

राहुल तेवतिया ने उम्मीदें जगाई : 18वें ओवर में राहुल तेवतिया ने शेल्‍डन कॉटरेल की गेंदों पर 5 छक्के जड़कर मैच में राजस्थान की उम्मीदें जगा दी। राजस्थान को 12 गेंदों में 21 रनों की जरूरत। राहुल तेवतिया 29 गेंदों पर 47 और जोफ्रा आर्चर 0 पर नाबाद। 

संजू ने अकेले किला लड़ाया : मोहम्मद शमी ने 17वें ओवर की पहली गेंद स्लो ओवर बाउंसर डाली। संजू कट करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले के बजाय ग्लब्स से लगी और विकेटकीपर राहुल ने आसान कैच लपक लिया। शमी का यह गेम चेंजिंग विकेट था। संजू ने अकेले किला लड़ाया और 42 गेंदों पर 85 (4 चौके, 7 छक्के) रन बनाए। राजस्थान का तीसरा विकेट 16.1 ओवर में 161 रनों पर गिरा। 17 ओवर में राजस्थान का स्कोर 173/3। राजस्थान को 18 गेंदों में 51 रनों की जरूरत है। 
 
राजस्थान को 28 गेंदों में 72 रन की दरकार : राजस्थान को 28 गेंदों में 72 रनों की दरकार है। 15.2 ओवर में राजस्थान ने 2 विकेट खोकर 152 रन बनाए हैं। संजू सैमसन 37 गेंदों पर 76 (4 चौके, 6 छक्के) रन पर और राहुल तेवतिया 14 रन पर नाबाद हैं।
 
संजू सैमसन का अर्धशतक : 13 ओवर में राजस्थान का स्कोर 2 विकेट खोकर 122 रन। संजू सैमसन 31 गेंदों में 4 चौकों व 3 छक्कों के साथ 55 रन पर नाबाद हैं जबकि राहुल तेवतिया ने 5 रन बनाने में 13 गेंदें बरबाद कर दी हैं। संजू पर तेज पारी खेलने का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है। राजस्थान को शेष 42 गेंदों में 102 रनों की दरकार है।

स्मिथ का तेज अर्धशतक : स्टीव स्मिथ 27 गेंदों पर 7 चौकों व 2 छक्कों की मदद से 50 रन बनाकर आउट हो गए। राजस्थान ने दूसरा विकेट नौंवे ओवर में 100 रन पर गंवाया। स्मिथ नीशम की गेंद पर शमी को कैच थमा बैठे। इस वक्त संजू सैमसन ने 20 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद हैं।

स्मिथ और संजू ने बल्ले का मुंह खोला : हालात की नजाकत को देखते हुए कप्तान स्मिथ ने अपने बल्ले का मुंह खोल दिया है। उन्होंने 12 गेंदों पर 23 और संजू सैमसन ने 6 गेंदों पर 23 रन बनाए हैं। राजस्थान ने 5 ओवर में 1 विकेट खोकर 55 रन बना लिए हैं।

स्मिथ और संजू पर दारोमदार : इस मैच की दशा और दिशा कप्तान स्टीव स्मिथ और संजू सैमसन का प्रदर्शन तय करेगा। 3.1 ओवर में राजस्थान ने 1 विकेट खोकर 36 रन बनाए हैं। स्मिथ 18 और संजू 10 रन पर नाबाद हैं।

राजस्थान का पहला विकेट आउट : राजस्थान को तीसरे ही ओवर में पहला झटका शेल्‍डन कॉटरेल ने जोस बटलर (4) को आउट करके दिया। तब स्कोर केवल 19 रन था।

पंजाब को मिला 224 रनों का टारगेट : राजस्थान रॉयल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 223 रन बनाए हैं। निकोलस पूरन 8 गेंदों पर 25 और ग्लेन मैक्सवेल 9 गेंदों पर 13 रन बनाकर नाबाद रहे। पंजाब ने 11.15 रन प्रति ओवर की दर से एकत्र किए हैं। जीत के लिए मिले 224 रनों के लक्ष्य को यहां पूरा किया जा सकता है, बशर्ते राजस्थान के बल्लेबाजों को भी आक्रामक पारियां खेलनी होंगी।

पंजाब का दूसरा विकेट गिरा, राहुल आउट : कप्तान केएल राहुल 69 रनों पर आउट हो चुके हैं। राहुल ने 54 गेंदों का सामना किया और 7 चौकों के अलावा 1 छक्का जड़ा। 18वें ओवर में जब राहुल पैवेलियन लौटे, तब पंजाब का स्कोर 192 रन था। 19 ओवर में पंजाब ने 205 रन बना लिए हैं। मैदान पर ग्लेन मैक्सवेल (12) के साथ निकोलस (9) पूरन हैं।

मयंक अग्रवाल 106 रनों पर आउट : पंजाब का पहला विकेट 16.3 ओवर में 183 रनों पर गिरा। मयंक अग्रवाल 106 रनों के निजी स्कोर पर टॉम कुरेन की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच आउट हुए हैं। मयंक ने 50 गेंदों पर 10 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 106 रनों की विस्फोटक पारी खेली। 
 
मयंक अग्रवाल का शानदार शतक : मयंक अग्रवाल के बल्ले का जादू सिर चढ़कर बोल रहा है। उन्होंने 45 गेंदों में अपना शतक चौके के साथ पूरा किया। मयंक ने अपनी पारी में 9 चौके और 7 छक्के उड़ाए। यह लगातार दूसरा मौका है जबकि इस आईपीएल का दूसरा शतक पंजाब के बल्लेबाज के नाम रहा। इससे पहले केएल राहुल ने शतक (नाबाद 132) जड़ा था। 15 ओवर में पंजाब का स्कोर 172/0। राहुल 46 गेंदों में 64 रन पर नाबाद (7 चौके, 1 छक्का)। 

मयंक और राहुल के बल्लों से रनों का झरना फूटा : पंजाब के दोनों सलामी बल्लेबाजों (मयंक अग्रवाल और केएल राहुल) के बल्लों से रनों का झरना फूट पड़ा है। मयंक 41 गेंदों पर 88 (7 चौके, 7 छक्के) और  राहुल 39 गेंदों पर 52 रन बनाकर नाबाद हैं। 
 
मयंक अग्रवाल का तूफानी अर्धशतक : सलामी बल्लेबाज मयंक अग्रवाल ने तूफानी अधर्शतक लगाकर राजस्थान की गेंदबाजी के धुर्रे बिखेर दिए। राहुल और मयंक की जोड़ी 11 रन प्रति ओवर के रन रेट से रन बना रही है। 10 ओवर में पंजाब का स्कोर बिना किसी नुकसान के 110 रन। मयंक 33 गेंदों में 5 चौके व 6 छक्कों की मदद से 69 और राहुल 28 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद हैं। 

पंजाब की विस्फोटक शुरुआत : बल्लेबाजी के लिए स्वर्ग साबित हो रहे विकेट पर पंजाब ने विस्फोटक शुरुआत की है। दोनों सलामी बल्लेबाज केएल राहुल और मयंक अग्रवाल 31-31 रन बनाकर नाबाद हैं। पंजाब ने 7 ओवर में 67 रन बना लिए हैं।
 
संजू 32 गेंदों पर खेल चुके हैं 74 रन की पारी : पिछले मैच को देखा जाए तो यहां आज उससे भी अधिक छक्कों की बरसात टीवी पर देख रहे दर्शकों को देखने को मिल सकती है। राजस्थान की टीम संजू सैमसन से दोबारा पिछले प्रदर्शन की उम्मीद रखेगी। संजू ने चेन्नई जैसी ताकतवर टीम के खिलाफ 32 गेंदों में 1 चौके व 9 छक्कों की मदद से 74 रनों की तूफानी पारी खेली थी।
 
केएल राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी : पंजाब आज आईपीएल का तीसर मैच खेल रहा है। पहला मैच वह सुपर ओवर में दिल्ली से हारा लेकिन अगले मैच में उसने कप्तान केएल राहुल के शतक (नाबाद 132 रन, 69 गेंद, 14 चौके, 7 छक्के) की बदौलत विराट की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 97 रनों से करारी मात दी थी। इस मैच में भी राहुल पर बड़ी जिम्मेदारी होगी।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : किंग्‍स इलेवन पंजाब : मयंक अग्रवाल, केएल राहुल (कप्तान), निकोलस पूरन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, करुण नायर, सरफरज खान, जेम्‍स नीशाम, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍मद शमी और शेल्‍डन कॉटरेल।
 
राजस्‍थान रॉयल्‍स : जोस बटलर, स्‍टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, रॉबिन उथप्‍पा, राहुल तेवतिया, रियान पराग, टॉम कुरेन, जोफ्रा आर्चर, श्रेयस गोपाल, जयदेव उनादकट और अंकित राजपूत।