• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. IPL 2020: Shubman Gill stars, KKR beats SRH by 7 wickets
Written By
Last Modified: रविवार, 27 सितम्बर 2020 (00:00 IST)

IPL 2020 : गेंदबाजों और शुभमन गिल ने केकेआर को सनराइजर्स पर दिलाई जीत

IPL 2020  :  गेंदबाजों और शुभमन गिल ने केकेआर को सनराइजर्स पर दिलाई जीत - IPL 2020: Shubman Gill stars, KKR beats SRH by 7 wickets
अबुधाबी। युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Shubman Gill) के नाबाद अर्द्धशतक और पैट कमिंस की अगुवाई में गेंदबाजों के अनुशासित के दम पर कोलकातानाइटराइडर्स (Kolkata Knight Rider) ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) को 7 विकेट से हरा दिया।
सनराइजर्स पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 142 रन ही बना सकी। कोलकाता के कप्तान दिनेश कार्तिक ने इस मैच में 7 गेंदबाजों का इस्तेमाल किया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ शॉर्ट गेंदबाजी के लिए आलोचना झेलने वाले आईपीएल के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी कमिंस ने चार ओवर में 19 रन देकर एक विकेट लिया, वहीं स्पिनर वरुण चक्रवर्ती ने 25 रन देकर डेविड वॉर्नर का बेशकीमती विकेट चटकाया। 
 
जवाब में केकेआर ने 2 ओवर बाकी रहते 3 विकेट खोकर 145 रन बनाए। गिल और इयोन मोर्गन ने चौथे विकेट के लिये 92 रन की अटूट साझेदारी की। गिल 62 गेंद में 5 चौकों और 2 छक्कों की मदद से 70 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि मोर्गन ने 29 गेंद में 42 रन बनाए जिसमें 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे।
 
इससे पहले केकेआर की शुरुआत खराब रही और दूसरे ही ओवर में सुनील नारायण (0) को खलील अहमद ने वॉर्नर के हाथों लपकवाया, वहीं नीतिश राणा (26) पांचवें और कप्तान दिनेश कार्तिक (0) सातवें ओवर में आउट हो गए। इसके बाद मोर्गन और गिल ने पारी संभाली और टीम को जीत तक ले गए।
 
इससे पहले सनराइजर्स के लिए बल्लेबाजी में तीसरे नंबर पर फार्म में लौटे मनीष पांडे ने 38 गेंद में 51 रन बनाए जबकि रिद्धिमान साहा ने 31 गेंद में 30 रन का योगदान दिया। दोनों ने टीम को शुरुआती झटके से उबारने की कोशिश की लेकिन डैथ ओवरों में विकेट गंवा बैठे। सनराइजर्स के बल्लेबाज आखिरी ओवरों में आतिशी प्रदर्शन नहीं कर पाए।
 
मुंबई इंडियंस के खिलाफ औसत प्रदर्शन करने वाली केकेआर आज काफी आक्रामक दिखी। सुनील नारायण और कमिंस ने नई गेंद संभाली। कमिंस ने लैंग्थ में बदलाव करते हुए जॉनी बेयरस्टॉ को आउट करके केकेआर को पहली सफलता दिलाई।
 
रहस्यमयी फिरकी डालने वाले चक्रवर्ती ने वॉर्नर के रूप में आईपीएल में अपना पहला विकेट लिया। वॉर्नर ने 30 गेंद में 36 रन बनाए। वे रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ भी सस्ते में आउट हो गए थे। ऊंचा शॉट खेलने के प्रयास में वे चूके और चक्रवर्ती को रिटर्न कैच दे बैठे। इसके बाद सनराइजर्स की रनगति बढ नहीं पाई। इस ओवर के बाद स्कोर 2 विकेट पर 61 रन था। आखिरी 10 ओवर में 81 रन बने। 
हैदराबाद ने इस मैच में चोट के कारण आईपीएल से बाहर हुए मिशेल मार्श की जगह मोहम्मद नबी, विजय शंकर की जगह रिद्धिमान साहा और संदीप शर्मा के स्थान पर खलील अहमद को टीम में शामिल किया जबकि कोलकाता ने भी इस मुकाबले में दो बदलाव करते हुए संदीप वारियर और निखिल की जगह टीम में क्रमशः कमलेश नागरकोटी और वरुण सीवी को शामिल किया।
ये भी पढ़ें
शुभमन गिल बोले- पावर हिटिंग के अभ्यास का मिला फायदा