• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Rajasthan Royals v/s Kolkata Knight Riders IPL 2020 Live Score
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (01:09 IST)

IPL 2020 : KKR की ‘युवा ब्रिगेड’ ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स पर शाही जीत

IPL 2020 :  KKR की ‘युवा ब्रिगेड’ ने दिलाई राजस्थान रॉयल्स पर शाही जीत - Rajasthan Royals v/s Kolkata Knight Riders IPL 2020 Live Score
दुबई। इंडियन प्रीमियर लीग 2020 (IPL 2020) के 12वें मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) को 37 रन से हराकर सबको चौंका दिया है। कोलकाता ने टॉस हारने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाए। तीन स्टार बल्लेबाजों स्टीव स्मिथ, संजू सैमसन और राहुल तेवतिया के फ्लॉप शो के कारण राजस्थान की टीम 20 ओवर में 137 रन तक ही पहुंच सकी। 

राजस्थान के 8 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंचे : कोलकाता नाइट राइडर्स ने यह मैच 37 रनों से जीत लिया है। राजस्थान के 8 बल्लेबाज दोहरी संख्या तक नहीं पहुंचे। उसने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 137 रन ही बनाए। शिवम मावी, कमलेश नागरकोठी और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट आपस में बांटे।

राजस्थान का स्कोर 106/9 : राजस्थान की टीम 18 ओवर में 106 रन के कुल स्कोर 9 विकेट खो चुकी है। कोलकाता को अब जीत की औपचारिकता पूरी करनी है क्योंकि राजस्थान को 12 गेंदों पर 69 रनों की जरूरत है। टॉम कुरेन 30 और अंकित राजपूत 0 पर नाबाद हैं। इससे पहले राजस्थान ने जोफ्रा आर्चर और जयदेव उनादकट के विकेट सस्ते में गंवाए। 
 
राहुल तेवतिया सस्ते में आउट : पिछले मैच में राजस्थान को 31 गेंदों में 53 रन बनाकर जीत दिलाकर हीरो बने राहुल तेवतिया 10 गेंदों में 14 रन बनाकर आउट हो गए। वरुण चक्रवर्ती ने उनके डंडे बिखेर दिए। राजस्थान ने 14 ओवर में 7 विकेट खोकर 81 ही बनाए हैं। टॉम कुरेन 21 और जोफ्रा आर्चर 0 पर नाबाद। राजस्थान को 36 गेंदों में जीत के लिए 94 रनों की आवश्यकता है।

राजस्थान के 5 धुरंधर बल्लेबाज आउट : शिवम मावी और कमलेश नागरकोठी (2-2 विकेट) की कातिलाना गेंदबाजी के आगे राजस्थान ने 8 ओवर में 43 रनों के स्कोर पर 5 टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज खो दिए हैं। बटलर 21, उथप्पा 2 और रियान पराग 1 रन बनाकर पैवेलियन लौट चुके हैं। मैदान पर राहुल तेवतिया 1 और टॉम कुरेन 1 रन पर नाबाद हैं।

राजस्थान को बहुत बड़ा झटका संजू सैमसन आउट : कोलकाता नाइट राइडर्स के गेंदबाज शिवम मावी ने राजस्थान का  बहुत बड़ा विकेट संजू सैमसन का हासिल किया है। संजू केवल 8 रन ही बना सके। राजस्थान का दूसरा विकेट 4.1 ओवर में 30 रन पर गिरा। 6 ओवर में राजस्थान का स्कोर 39 रन। बटलर 21 और रॉबिन उथप्पा 1 रन पर नाबाद। 

राजस्थान का पहला विकेट आउट : राजस्थान ने दूसरे ओवर में 15 रन के कुल स्कोर पर पहला विकेट कप्तान स्टीव स्मिथ का गंवा दिया है। कमिंस की गेंद पर 3 रन बनाने वाले स्मिथ का कैच विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने लपका। 4 ओवर में राजस्थान का स्कोर 30/1। बटलर 15 और संजू सैमसन 8 रन पर नाबाद। 

20 ओवर में कोलकाता का स्कोर 174/6 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 174 रन बनाकर राजस्थान के सामने 175 रनों का लक्ष्य रखा है। मोर्गन 23 गेंदों पर 34 रन (1 चौका, 2 छक्के) और कमलेश नागरकोठी 8 रन पर नाबाद रहे। शुभमन गिल ने सर्वाधिक 47 रन बनाए।

KKR ने छठा विकेट खोया, कमिंस वापस लौटे : कोलकाता नाइट राइडर्स ने छठा विकेट पैट कमिंस (12) का गंवाया है। टॉम कुरेन की गेंद पर कमिंस विकेटकीपर संजू सैमसन के दस्तानों में समा गए। केकेआर का छठा विकेट 18वें ओवर की आखिरी गेंद पर 149 रनों के कुल स्कोर पर गिरा। 18.5 ओवर में कोलकाता का स्कोर 157/6। मोर्गन 12 और कमलेश नागरकोठी 6 रन पर नाबाद। 
 
राजस्थान के गेंदबाजों का दबदबा : कोलकाता नाइट राइडर्स के बल्लेबाजों पर राजस्थान के गेंदबाज पूरी तरह हावी हैं। यही कारण है कि KKR की टीम 16 ओवर में अपने खाते में 5 विकेट खोने के बाद 127 रन जोड़े हैं। इयोन मोर्गन 6 और पैट कमिंस 4 रन बनाकर क्रीज पर हैं। 
 
कोलकाता का पांचवां विकेट गिरा, रसेल आउट : आंद्रे रसेल जैसे खतरनाक बल्लेबाज से कोलकाता नाइट राइडर्स को काफी उम्मीदें थी लेकिन उन्होंने निराश किया। अंकित राजपूत की गेंद पर जयदेव उनादकट ने उनका सुंदर कैच जब लपका, तब वे 14 गेंदों पर 24 रन ही बना सके थे। 14.2 ओवर में राजस्थान 5 विकेट के नुकसान पर 115 रन।

कोलकाता का चौथा विकेट पैवेलियन लौटा : कप्तान दिनेश कार्तिक आज फिर बड़ी पारी खेलने से चूक गए। जोफ्रा आर्चर ने उन्हें मात्र 1 रन पर बटलर के हाथों कैच आउट करवाया। कोलकाता का स्कोर 13.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 106 रन।

13 ओवर में  KKR का स्कोर 66/1 : 13 ओवरों का खेल खत्म हो चुका है और राजस्थान के गेंदबाजों की शानदार गेंदबाजी के कारण कोलकाता मुश्किल में हैं। उसने 3 ‍विकेट खोकर 106 रन ही बनाए हैं। आंद्रे रसेल 17 और कप्तान दिनेश कार्तिक 1 रन बनाकर नाबाद हैं।

कोलकाता को बड़ा झटका, शुभमन गिल आउट : तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 12वें ओवर की पहली गेंद पर कोलकाता को सबसे बड़ा झटका दिया। जोफ्रा ने सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को अपनी ही गेंद पर लपक लिया। गिल ने 34 गेंदों में 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 47 रन बनाए। तीसरा विकेट कोलकाता ने 11.1 ओवर में 89 रन पर गंवाया।
 
कोलकाता का दूसरा विकेट गिरा : राहुल तेवतिया ने गेंदबाजी में शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता का दूसरा विकेट नीतिश राणा (22) का लिया। कोलकाता का स्कोर 10 ओवर में 82/2। 
8 ओवर में KKR का स्कोर 66/1 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 8 ओवर में 1 विकेट खोकर 66 रन बनाए हैं। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 22 गेंदों पर 2 चौकों व 1 छक्के की सहायता से 30 रन और नीतिश राणा 12 गेंदों में 17 रन बनाकर क्रीज पर हैं। राणा ने अपनी पारी में 1 चौका और 1 छक्का लगाया है।
 
6 ओवर में KKR का स्कोर 42/1 : कोलकाता नाइट राइडर्स ने 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 42 रन बनाए हैं। पावर प्ले में KKR ने एक विकेट गंवाया। सुनील नरेन (15) को जयदेव उनादकट ने जब बोल्ड किया, तब KKR ने 4.5 ओवर में 36 रन ही बनाए थे। सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल 19 और नीतिश राणा 4 रन पर नाबाद हैं। 
 
पहला मैच हारने के बाद केकेआर की शानदार वापसी : आईपीएल में पहला मैच कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मुंबई इंडियंस के हाथों 49 रनों से हार गई थी लेकिन दूसरे मैच में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को 7 विकेट से हराकर शानदार वापसी की। इस मैच में शुभमन गिल और इयोन मॉर्गन ने बेहतरीन बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था।
दोनों टीमों का रिकॉर्ड बराबर : आईपीएल में आज दोनों टीमों के बीच 21वां मैच खेला जा रहा है। पिछले प्रदर्शन को देखें तो पता चलता है कि अब 20 बार ये टीमें आमने-सामने आई हैं। 10 मुकाबले कोलकाता नाइट राइडर्स ने जीते हैं तो 10 मुकाबलों में राजस्थान रॉयल्स ने फतह हासिल की है।
 
बड़े लक्ष्य को हासिल करने में राजस्थान माहिर : इस आईपीएल में राजस्थान को 2 मैच खेलने को मिले और दोनों ही मैचों में उसने 200+ के लक्ष्य को अर्जित करके बेस्ट बल्लेबाजी लाइनअप का प्रदर्शन किया है। दोनों ही मैचों में संजू सैमसन और राहुल तेवतिया ने बेहतरीन पारियां खेली हैं। 
संजू सैमसन ने 2 मैचों में 16 छक्के उड़ाए : संजू ने चेन्नई के खिलाफ 85 और पंजाब के खिलाफ 74 रनों की पारियां खेली थी जबकि राहुल ने पंजाब के खिलाफ 31 गेंदों में 53 रनों की विजयी पारी खेली थी। यह मैच राजस्थान ने 3 गेंद शेष रहते 224 रन के रिकॉर्ड लक्ष्य को हासिल करके जीता था। संजू सैमसन अब तक खेले 2 मैचों में 16 छक्के उड़ा चुके हैं।
 
दोनों टीमें इस प्रकार हैं : कोलकाता नाइट राइडर्स : शुभमन गिल, सुनील नरेन, नीतिश राणा, दिनेश कार्तिक (कप्तान), ऑयन मॉर्गन, आंद्रे रसेल, पैट कमिंस, शिवम मावी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और कमलेश नागरकोठी।

राजस्थान रॉयल्स : स्‍टीव स्मिथ (कप्तान), संजू सैमसन, राहुल तेवतिया, रॉबिन उथप्‍पा, रियान प्रयाग, जोफ्रा आर्चर, टॉम कुरेन, श्रेयस गोपाल, अंकित राजपूत और जयदेव उनादकट।
ये भी पढ़ें
IPL 2020 : टीम मालिक शाहरुख़ के सामने कोलकाता ने रोका राजस्थान का विजय रथ