मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kings XI Punjab vs Mumbai Indians IPL match
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 2 अक्टूबर 2020 (06:53 IST)

IPL-13 : कीरोन पोलार्ड बोले, आखिरी 4 ओवरों में पता था कि कुछ भी कर सकते हैं

IPL-13 : कीरोन पोलार्ड बोले, आखिरी 4 ओवरों में पता था कि कुछ भी कर सकते हैं - Kings XI Punjab vs Mumbai Indians IPL match
अबु धाबी। मुंबई इंडियंस के हरफनमौला कीरोन पोलार्ड ने किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ आईपीएल के मैच में हार्दिक पांड्या के साथ आखिरी 23 गेंद में 67 रन जो़ड़ने के बाद कहा कि उन्हें पता था कि आखिरी 4 ओवर में कुछ भी संभव है।
 
'मैन ऑफ द मैच' पोलार्ड ने कहा, ‘आपको हालात के अनुरूप खेलना है। गेंदबाजों को देखकर तय करना है कि हर ओवर में कितने रन बना सकते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘आज हार्दिक ने आकर अपनी ताकत दिखाई। हमें पता है कि आखिरी 4 ओवर में कुछ भी संभव है।’
 
किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान केएल राहुल ने स्वीकार किया कि उन्हें एक अतिरिक्त गेंदबाज को उतारना होगा। उन्होंने तीसरी हार के बाद कहा, ‘मैं यह नहीं कहूंगा कि यह कुंठित करने वाली हार है लेकिन मायूसी तो है।’
उन्होंने कहा, ‘हम चार में से तीन मैच जीत सकते थे। इस मैच में हमने कुछ गलतियां की। उम्मीद है कि हम अगले मैचों में मजबूती से खेलेंगे। एक और गेंदबाज की जरूरत है या एक हरफनमौला जो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों कर सके। हम कोचों के साथ मिलकर तय करेंगे।’’
 
मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने डैथ ओवरों में पंजाब की कमजोर गेंदबाजी का फायदा उठाया। उन्होंने कहा, 'हमारी शुरुआत अच्छी नहीं रहे लेकिन पंजाब की गेंदबाजी को देखकर हमें अनुमान था कि हम इसकी भरपाई कर लेंगे ।पोलार्ड और हार्दिक ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और उन्हें फार्म में देखकर अच्छा लगा।’
ये भी पढ़ें
RR vs RCB के बीच अबुधाबी में होगा कड़ा मुकाबला, खिलाड़ियों को परेशान करेगी धूप