शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. In the first week of IPL 2020, viewership increased by 30 percent
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (22:33 IST)

IPL 2020 के पहले सप्ताह में दर्शकों की संख्या में 30% का इजाफा, पहले ही मैच को 15.8 करोड़ दर्शकों ने देखा

IPL 2020 के पहले सप्ताह में दर्शकों की संख्या में 30% का इजाफा, पहले ही मैच को 15.8 करोड़ दर्शकों ने देखा - In the first week of IPL 2020, viewership increased by 30 percent
मुंबई। अधिकारिक प्रसारणकर्ता स्टार इंडिया (Star India) ने गुरुवार को दावा किया कि इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के शुरुआती सप्ताह में ही टूर्नामेंट के दर्शकों की संख्या में पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत का इजाफा हुआ है।
 
 
स्टार इंडिया के अनुसार गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच शुरुआती दिन हुए मैच में ही स्टार इंडिया नेटवर्क में दर्शकों की संख्या 15.8 करोड़ तक पहुंच गई थी। इसमें दावा किया गया कि क्षेत्रीय बाजार में भी पिछले साल की तुलना में 39.4 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई।
 
स्टार स्पोर्ट्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गौतम ठक्कर ने कहा, ‘हम अब तक का सबसे बड़ा आईपीएल देने के लिए रोमांचित हैं। ड्रीम11 आईपीएल 2020 के शुरुआती हफ्ते में दर्शकों की संख्या का नया रिकार्ड बना है, जो पिछले साल की तुलना में 30 प्रतिशत ज्यादा है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
IPL 2020 Score : मुंबई इंडियंस ने किंग्स इलेवन पंजाब को 48 रनों से हराया