गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Captain Steven Smith's statement after the defeat
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 अक्टूबर 2020 (15:48 IST)

IPL 2020 : हार के बाद कप्‍तान स्टीवन स्मिथ बोले- हम रणनीति के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके...

IPL 2020 : हार के बाद कप्‍तान स्टीवन स्मिथ बोले- हम रणनीति के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके... - Captain Steven Smith's statement after the defeat
दुबई। कोलकाता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ मिली हार के बाद राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के कप्तान स्टीवन स्मिथ (Steven Smith) ने कहा है कि उनकी टीम इस मुकाबले में रणनीति के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सकी।

राजस्थान की टीम कोलकाता के 175 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पूरी तरह विफल रही थी और निर्धारित 20 ओवर में 137 रन ही बना सकी थी। राजस्थान की ओर से टॉम करेन ने सर्वाधिक नाबाद 54 रन बनाए लेकिन अपनी टीम को हार के मुंह से बाहर नहीं निकाल सके।

स्मिथ ने कहा, हम रणनीति के हिसाब से प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन कई बार टी-20 क्रिकेट में ऐसा होता है। हमने कई विकेट जल्द ही खो दिए। हम लोगों में से कई यह सोचकर खेल रहे थे कि हम शारजाह में खेल रहे हैं। कोलकाता की टीम बड़ी टीमों में से है।
उन्होंने कहा,हम मौके को नहीं भुना सके और विकेट निकालने में नाकाम रहे। अंतिम एकादश में बदलाव को लेकर हम इंतजार करेंगे और देखेंगे कि इसमें क्या किया जा सकता है। इस प्रदर्शन से दुखी हैं लेकिन हमें आगे बढ़ना होगा। पैट कमिंस के खिलाफ भी हम बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सके।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
IPL-13 में लेग स्पिनरों की बल्ले-बल्ले, युजवेंद्र चहल 5 विकेट लेकर सबसे आगे