सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Kings XI Punjab tied up with IPL sponsors
Written By
Last Updated : शनिवार, 19 सितम्बर 2020 (20:19 IST)

IPL 2020 : Kings xi Punjab ने किया IPL प्रायोजकों से करार

Kings XI Punjab
दुबई। किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने इंडियन प्रीमियर लीग (Indian Premier League) के 13वें सत्र के लिए ईबिक्सकैश और फैंटसी खेल मंच ड्रीम11 के अलावा कई अन्य प्रायोजकों (Sponsors) से करार किया है।

इन दोनों के साथ एवन साइकल, जियो, फेना, रॉयल स्टैग और बोट के अलावा दर्जनभर और प्रायोजक टीम से जुड़े हैं। फ्रेंचाइजी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतीश मेनन ने कहा, हम उत्साह और उम्मीद के साथ आईपीएल (IPL) के एक और शानदार सत्र की ओर बढ़ रहे हैं और हमें इस तरह के शानदार सहयोगी और प्रायोजक मिलने की खुशी है, जो हमारा समर्थन करेंगे।(भाषा)
ये भी पढ़ें
UAE पहुंचे स्‍टीव स्मिथ, जोस बटलर की Covid-19 रिपोर्ट आई