मंगलवार, 17 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. आईपीएल 2020
  3. आईपीएल न्यूज़
  4. Good combination of young and experienced players in KKR: Mills
Written By
Last Updated : सोमवार, 7 सितम्बर 2020 (22:30 IST)

IPL-13 : KKR में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल : मिल्स

IPL-13 : KKR में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मेल : मिल्स - Good combination of young and experienced players in KKR: Mills
अबु धाबी। कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के गेंदबाजी कोच काइल मिल्स (Kyle Mills) का कहना है कि टीम में घरेलू युवा और अनुभवी विदेशी खिलाड़ियों का अच्छा मेल है। मिल्स क्वारेंटीन पीरियड पूरा करने के बाद टीम से जुड़े। 
 
मिल्स ने अभ्यास के पहले दिन सहायक गेंदबाजी कोच ओमकार साल्वी और सहायक कोच अभिषेक नायर के साथ मिलकर काम किया। आईपीएल (IPL) का आयोजन 19 सितंबर से 10 नवंबर तक संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में होना है।
 
मिल्स ने कहा, हमारे पास इस साल केकेआर में कई युवा खिलाड़ी हैं, जो काफी बेहतर है। संदीप वारियर और शिवम मावी अच्छा कर रहे हैं। मैंने पिछले कुछ वर्षों में यू-ट्यूब में केकेआर के कई मुकाबले देखे हैं लेकिन मैदान पर एक-एक खिलाड़ी से बात करना अच्छा है। यह मेरा पहला दिन है और मैं खिलाड़ियों के साथ रिश्ते बढ़ा रहा हूं।
 
उन्होंने कहा, मेरे ख्याल से सभी टीमें एक ही नांव पर है। इससे पहले के सत्रों में हम आधे मुकाबले घरेलू मैदान ईडन गार्डन में खेलते थे और बाकी के मुकाबले अन्य स्थलों में खेलते थे। हम भारत में हालात के अनुकूल अपनी तैयारी करते थे।
 
गेंदबाजी कोच ने कहा, हमारे घरेलू युवा खिलाड़ी भारत में ज्यादातर खेलते हैं लेकिन यूएई में ये खिलाड़ी इतना नहीं खेले हैं। यह हमारे लिए एक अलग तरह की चुनौती है। शारजाह में खेलना दुबई और अबु धाबी से अलग है। हमें खिलाड़ियों को इन हालातों में ढालना होगा।
 
मिल्स ने कहा, युवा खिलाड़ी किसी भी वातावरण में खुद को ढाल सकते हैं। इन खिलाड़ियों के साथ पहली बार खेलने से काफी उत्साहित हूं। घरेलू युवा खिलाड़ी और पैट कमिंस, सुनील नारायण और आंद्रे रसेल जैसे अनुभवी विदेशी खिलाड़यों टीम में शामिल हैं, जिनमें काफी कौशल है।
ये भी पढ़ें
'नाइस गॉय' से 'बैड ब्वाय' बने दुनिया के नंबर एक खिलाड़ी नोवाक जोकोविच